तनुश्री के खिलाफ पुणे में FIR, राज ठाकरे की MNS पार्टी की महिला नेता ने की शिकायत
पिछले कुछ दिनों से तनुश्री-नाना विवाद सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड के काफी सेलिब्रिटी तनुश्री के सपोर्ट में सामने आए हैं. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद राज ठाकरे की पार्टी MNS को भी घेरे में लिया. उन्होंने राज ठाकरे पर भी आरोप लगाए. अब MNS की सीनियल लीडर रुपाली पाटिल ने तनुश्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
https://www.instagram.com/p/BmAde8xjNft/?taken-by=iamtanushreeduttaofficial
रुपाली ने तनुश्री के खिलाफ पुणे के खड़क पुलिस स्टेशन में इंडियन पीनल कोड की धारा 500, 501 और 504 के तहत शिकायद दर्ज कराई है. उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है. बातचीत के दौरान रुपाली ने कहा- ”तनुश्री ने पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे की छवि को खराब करने की कोशिश की है और पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया है.” रुपाली ने आगे कहा कि अगर तनुश्री पर आरोप सिद्ध होते हैं तो वे 2-3 साल के लिए जेल जा सकती हैं. अगर पुलिस ठीक से एक्शन नहीं लेती है तो वे अपनी टीम के साथ कोर्ट तक जाएंगी.
तनुश्री ने MNS पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “MNS सिर्फ एक पार्टी नहीं है बल्कि अल-कायदा और ISIS की तरह एक विचारधारा हैं. वो घातक हैं, सांप्रदायिक हैं, असहिष्णु