Box Office: 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है सुई धागा, 5 दिन में हुई है इतनी कमाई
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर “सुई धागा : मेड इन इंडिया” दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. टिकट खिड़की पर पांच दिन में फिल्म ने 55 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. कमाई के लिहाज से ये फिल्म सुपरहिट है.
#SuiDhaaga takes full benefit of national holiday on Day 5 and hits double digits… Crosses ₹ 55 cr… Day 6 [Wed] – a working day, coming after a big holiday – is crucial… Fri 8.30 cr, Sat 12.25 cr, Sun 16.05 cr, Mon 7 cr, Tue 11.75 cr. Total: ₹ 55.35 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2018
मंगलवार को गांधी जयंती की छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सुई धागा को 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म का कुल बजट करीब 25 करोड़ रुपया बताया जा रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 8.30 करोड़, शनिवार को 12.25 करोड़, रविवार को 16.05 करोड़, सोमवार को 7 करोड़ और मंगलवार को 11.75 करोड़ रुपये की कमाई की. भारतीय बाजार में फिल्म ने अब तक 55.35 करोड़ की शानदार कमाई की है. सुई धागा के साथ ही रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की फिल्म “पटाखा” बॉक्स ऑफिस पर बहुत पीछे छूट गई है. सुई धागा का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. वरुण और अनुष्का के अलावा रघुवीर यादव, नमित दास और गोविंद पांडे ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं