क्रिकेट मैच की वजह से सुई धागा के बिजनेस को हुआ है, पहले दिन हुआ सिर्फ इतने का कलेक्शन
भारत में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुई धागा ने धीमी शुरुआत की है. फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर एशिया कप 2018 के चलते नुकसान झेलना पड़ा और इसने महज 8 करोड़ 30 लाख रुपये की कमाई की.
It's time to welcome Mauji & Mamta into your lives! #SuiDhaagaMadeInIndia is now in theatres! Book your tickets NOW – https://t.co/sZbDPG9Gh2@AnushkaSharma | @Varun_dvn | @yrf | @Sharatkatariya | #ManeeshSharma pic.twitter.com/tScwMU7J8Z
— #SuiDhaaga (@SuiDhaagaFilm) September 28, 2018
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म का बिजनेस शनिवार और रविवार को रफ्तार पकड़ सकता है.
#SuiDhaaga has an encouraging Day 1… Had an ordinary start in the morning shows, but gathered momentum as the day progressed… Film lost out on a big chunk of biz due to #AsiaCup2018 finals, but should recover lost ground on Day 2… Fri ₹ 8.30 cr [2500 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2018
दरअसल फिल्म की रिलीज के दिन ही भारत और बांग्लादेश का मैच था जिसके चलते तमाम लोगों ने सिनेमाघरों का रुख नहीं किया. फिल्म के बिजनेस के बारे में ट्रेड विशेषज्ञों ने पहले ही यह बताया था कि इसका पहले दिन का बिजनेस 8 करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है. वरुण धवन की इस फिल्म का बिजनेस अनुमान के मुताबिक ही रहा है लेकिन देखना होगा कि आगे यह फिल्म क्या कमाल कर पाती है.
While #SuiDhaaga is expected to grow on Day 2 and Day 3, its biz is expected to jump from Day 4 [Mon] *evening* onwards, since Day 5 [Tue] is a big national holiday: Gandhi Jayanti… A strong total is on the cards, if its target audience [families] throng cineplexes.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2018
ये फिल्म “मेड इन इंडिया” के कॉन्सेप्ट पर बताई जा रही है. फिल्म को शरत कटारिया ने निर्देशित किया है, जो पहले ‘दम लगाके हईशा’ जैसी सफल फिल्म बना चुके हैं. सुई धागा उसी तरह के सोशल इश्यू पर बेस्ड है, जिस तरह ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ और ‘पैडमैन’ थी. फिल्म में मौजी यानी वरुण धवन एक सेल्समैन की भूमिका में हैं, जो सिलाई मशीन बेचता है.