Hindi

Bigg Boss12: क्या इस हफ्ते घर से बाहर हो जायेगी ये 2 कंटेस्टेंट

बिग बॉस 12 को शुरू हुए दो हफ्ते हो गए हैं, लेकिन अभी तक सभी कंटेस्टेंट निष्कासन से बचे हुए हैं. लेकिन इस हफ्ते जरूर कोई न कोई घर से बाहर होगा. पिछले हफ्ते इविक्शन के लिए रोमिल चौधरी, करणवीर बोहरा और निर्मल सिंह नॉमिनेट हुए थे, लेकिन कोई बाहर नहीं गया.

इस बार दीपिका कक्कड़, कृति वर्मा-रोशमी बनिक नॉमिनेट हुए हैं. द खबरी की मानें तो इस बार कृति और रोशमी की जोड़ी बाहर हो जाएगी. अब देखना है कि घर का कौन सा सदस्य बाहर होने वाला है.

घरवालों ने नेहा पेंडसे को अपना नया कैप्टन चुना है. उनके मुकाबले करणवीर को कम वोट मिले. शनिवार को वीकेंड का वार मेें आयुष्मान खुराना और तब्बू घर में एंट्री करेंगे.

आयुष्मान अपनी फिल्म अंधाधुन के प्रमोशन के लिए बिग बॉस में आएंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button