Hindi

खुश खबरी : नील नितिन मुकेश बने बेटी के पिता !

मशहूर सिंगर मुकेश के पोते और सिंगर नितिन मुकेश के बेटे नील नितिन मुकेश ने बॉलिवुड की कई फेमस फिल्मों जैसे जॉनी गद्दार, न्यू यॉर्क और सात खून माफ जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन कुछ समय से वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए हैं मगर अब नील के लिए एक खुश खबरी आयी है.

https://www.instagram.com/p/Bh6uq-NlSBp/?utm_source=ig_embed

नील नितिन मुकेश गुरुवार दोपहर को एक बेटी के पिता बन गए हैं नील नितिन मुकेश की पत्नी रुक्मणि ने लगभग दोपहर 3.30 बजे ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एक बच्ची को जन्म दिया इससे पहले अप्रैल में ही नील ने इंस्टाग्राम पर यह घोषणा कर दी थी की वह और उनकी पत्नी जल्द ही पैरंट्स बनने जा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Be80DTplD1K/?taken-by=neilnitinmukesh

 

कहा था, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हमें बेटा हो या बेटी बस बच्चा स्वस्थ होना चाहिए’ बता दें कि फरवरी 2017 में नील ने मुंबई की रुक्मणि से शादी की थी यह एक अरेंज मैरेज थी.

Show More

Related Articles

Back to top button