Hindi

जब अमिताभ बच्चन से पीएम मोदी ने कहा शुक्रिया, बोले- ‘आपके माता-पिता देखकर खुश होंगे’

अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा सामाजिक कार्यों में भी उतना ही सक्रिय रहते हैं। इसी कड़ी में जब पीएम मोदी ने देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की तो उन्होंने बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज को इस अभियान से जोड़ा। उनमें से एक नाम अमिताभ बच्चन का भी है.

पीएम मोदी ने शनिवार को देश में स्वच्छता अभियान पार्ट 2 की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमिताभ बच्चन से बात की। पीएम से बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि ‘आपने ही देश में सफाई अभियान की शुरुआत की।’

अमिताभ बच्चन ने कहा कि ‘मुंबई के बीच साफ करने के लिए मैंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यहां लोगों को काफी परेशानी होती है। सफाई अभियान में लगे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बाद मैंने उन्हें कूड़ा निकालने के लिए मशीन और ट्रैक्टर दिया।’

अमिताभ की बातें सुनकर नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘आज आपके माता-पिता जहां कहीं भी होंगे वो आपको देखकर असीम आनंद का अनुभव कर रहे होंगे। मैं आपका दिल से अभिनंदन करता हूं। आपने एक्टिंग और अपनी आवाज के जरिए देश के आम लोगों को इस मुहिम से जोड़ा। आपका मैं धन्यवाद करता हूं।’

Show More

Related Articles

Back to top button