Hindi
अनुपम खेर ने हिंदी दिवस पर कही ये दिलचस्प बात, वायरल हुआ ट्वीट
सिनेमा में लगभग 4 दशकों से अपने अभिनय के तरह-तरह के रूप दिखा अनुपम खेर लोगों का मनोरंजन करते आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदी दिवस के मौके पर अपनी भाषा के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कुछ शब्द लिखे हैं.
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1040576022540951552
अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडेल पर लिखा- ऊंच नीच को नहीं मानती हिन्दी… इसमें कोई भी कैपिटल या स्माल लैटर नहीं होता… सब बराबर होते हैं !! साथ ही आधे अक्षर को सहारा देने के लिए पूरा अक्षर हमेशा तैयार रहता है. जय हो.
अनुपम खेर उन चुनिंदा अभिनेताओं में हैं जो हिंदी भाषा में बड़ी बेबाकी और सरलता से डायलॉग बोलने के लिए जाने जाते हैं. अनुपम ने 400 के करीब हिंदी फिल्मों में तरह-तरह के रोल प्ले किए हैं. इस भाषा से उनका गहरा वास्ता रहा है.