जाने क्यों सिर पर दुपट्टा ओढ़े और माथे पर बिंदी लगाए नजर आए गौतम गंभीर ?
क्रिकेटर गौतम गंभीर देश और समाज को लेकर अपने विचारों के चलते अक्सर खबरों में रहते हैं. जबकि इस बार गौतम गंभीर अपने माथे पर बिंदी और सिर पर दुपट्टा व शरीर पर साड़ी को लेकर खबरों में हैं. दरअसल, गौतम ने यह रूप देश में ट्रांसजेंडर्स के साथ समानता की आवाज उठाने के लिए बनाया है और इसे सोशल मीडिया पर जबर्दस्त सराहना भी मिल रही है.
दरअसल, गौतम ने यह रूप ‘हिजड़ा हब्बा’ के सातवें एडिशन के उद्घाटन के के वक्त अपनाया जिसका आयोजन शेमारी सोसायटी ने किया था.
“It’s not about being a man or a woman. It’s about being a HUMAN.” With proud transgenders Abhina Aher and Simran Shaikh and their Rakhi love on my hand. I’ve accepted them as they are. Will you? #respecttransgenders pic.twitter.com/6gBOqXu6nj
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 25, 2018
जब गौतम वहां पहुंचे तो इन्हीं लोगों की तरह ड्रेस पहने हुए थे और इस तरह ड्रेसअप में गौतम गंभीर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
गौतम का मानना है, ‘ट्रांसजेंडर को अक्सर समाज में भेदभाव का सामना करना पड़ता है और ये लोग हिंसा का भी शिकार होते हैं.’ उन्होंने कहा, इन लोगों को अपने से अलग या कुछ भी समझने से पहले हमें सिर्फ इतना याद रखना चाहिए कि ये भी सबसे पहले इंसान हैं.
Gautam Gambhir Wearing A Dupatta & A Bindi To Support Trans People Deserves All The Respect https://t.co/mvRdEhXmVp
— Stuti (@StutiNMishra) September 13, 2018