Hindi

क्यों अमिताभ बच्चन ने मनमर्जियां देखने के बाद नहीं की अभिषेक से बात ?

अभिषेक बच्चन 2 साल बाद फिल्म मनमर्जियां से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. एक्टर के फिल्मी करियर के लिए ये मूवी काफी महत्व रखती है.

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ”मनमर्जियां” की स्क्रीनिंग अटेंड की थी. खबर है कि मूवी देखने के बाद बिग बी बेटे की परफॉर्मेंस देख निशब्द हो गए थे.

मनमर्जियां में  ”रॉबी के रोल में अभिषेक की एक्टिंग देखकर अमिताभ बच्चन काफी इंप्रेस हुए. वे फिल्म खत्म होने के बाद थोड़ी देर तक चुप रहे और बेटे से बात नहीं कर पाए. जब अभिषेक ने पिता से उनके रिएक्शन के बारे में पूछा तो बिग बी ने कहा, मैं तुमसे बाद में बात करूंगा.”

स्क्रीनिंग में मौजूद बॉलीवुड सेलेब्स को मूवी काफी पसंद आई है. बिग बी बेटे के ही नहीं, मनमर्जियां के दूसरे लीड एक्टर्स तापसी पन्नू और विक्की कौशल के भी फैन हो गए हैं. उन्होंने तापसी और विक्की को स्पेशल लेटर और फूलों का गुलदस्ता भेजा है.

Show More

Related Articles

Back to top button