जाने पुलिस ने क्यों बंद करवाया कुमार सानू का शो ?
90 के दशक के सबसे टॉप के सिंगर कुमार सानू, बिहार में अपने शो के चलते कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. कुमार सानू हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक कार्यक्रम में गाने पहुंचे थे. देर रात तक म्यूजिकल शो में लाउडस्पीकर बजाने के आरोप में कुमार सानू और आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर शहर के जिला स्कूल में एक निजी संस्था ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. कुमार सानू इसी कार्यक्रम में गाने पहुंचे थे. उनके अलावा और कई कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी. ये कार्यक्रम देर रात 10 बजे के बाद भी चलता रहा. लाउडस्पीकर की तेज आवाज की वजह से आस-पास के लोग परेशान हो गए .
इसके बाद मिठनपुरा थाने में कुमार सानू और आयोजकों के लिए शिकायत दर्ज करवाई गई. शिकायत के आधार पर कुमार सानू और कार्यक्रम के आयोजक अंकित कुमार सहित कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसी को लेकर मिठनपुरा थाना अध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल कुमार सानू की ओर मामले पर कोई बयान नहीं आया है.