केरल की त्रासदी पर इस एक्ट्रेस के बेहूदा ट्वीट्स “केरल के लोगों ने गाय काटी इसलिए बाढ़ आयी, भगवान ने दी सजा”
केरल के लोगों ने इस साल सदी की सबसे भयंकर बाढ़ त्रासदी का सामना किया. राज्य में चारों ओर तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं. अब तक इस बाढ़ में करीब 500 लोग मारे जा चुके हैं. देशभर में साधारण लोगों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे तक केरल की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. राहत फंड में दान दे रहे हैं और लोगों की सलामती की दुआएं कर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस-मॉडल पायल रोहतगी ने एक बेहूदा ट्वीट्स किए हैं.
https://www.instagram.com/p/BkoUn7Ul2zm/?hl=en&taken-by=payalrohatgi
पायल ने केरल में आई भयंकर बाढ़ को गौहत्या से जोड़ा है. इस ट्वीट की वजह से वो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के निशाने पर हैं. ऐसे ट्वीट के लिए उनकी आलोचना की जा रही है.
क्या लिखा पायल रोहतगी ने ?
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1034047950597443584
दरअसल, एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा- ”केरल में गौहत्या को बैन नहीं किया गया था. प्यारे केरलवासियों और राजनेताओं, हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना सही नहीं है. अगर आप ये सब खुलेआम करते हो तो शायद आपको बुरा लगे. लेकिन भगवान ने आप पर आपदा बरसाई है. भगवान एक है. लेकिन आप किसी की धार्मिक भावनाओं को ऐसे आहत नहीं कर सकते.”
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1034290345968906240
एक्ट्रेस ने ऐसे कई सारे ट्वीट किए हैं. उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा- ”इंसान की सफलता और असफलता के आधार पर उसके विचारों को लिया जाता है. बेटा कर्म-कर्म होते हैं. ये किसी भी हिंदू या मुस्लिम को नहीं छोड़ेगा. लेकिन हां आप सभी ने खुलेआम कुछ भावनाओं को आहत किया है. सभी धर्मों का सम्मान करो.”
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1034293428002189312
तीसरे ट्वीट में पायल लिखती हैं- ”जब बड़े बड़े एक्टर्स देश की एक लड़की के साथ हुई रेप की घटना को धर्म से जोड़कर पेश करते हैं तो सब सही है और नेशनल न्यूज बन जाती है. लेकिन जब मैं अपने धर्म (मेरी मान्यता) को केरल की बाढ़ से जोड़ती हूं तो लोग मुझे अनपढ़ बोलते हैं. साथ ही मेरे करियर ग्राफ पर निशाना साधते हैं.”
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1034355510655373312
तीसरे ट्वीट में पायल लिखती हैं- ”जब बड़े बड़े एक्टर्स देश की एक लड़की के साथ हुई रेप की घटना को धर्म से जोड़कर पेश करते हैं तो सब सही है और नेशनल न्यूज बन जाती है. लेकिन जब मैं अपने धर्म (मेरी मान्यता) को केरल की बाढ़ से जोड़ती हूं तो लोग मुझे अनपढ़ बोलते हैं. साथ ही मेरे करियर ग्राफ पर निशाना साधते हैं.”
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/986820743349465088
चौथे ट्वीट में पायल ने लिखा- ”मैंने कहा कि किसी के धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए क्योंकि भगवान एक है. लेकिन अपने एजेंडे को सूट करने के लिए आपको मेरा कथन बदलना पड़ेगा. अगर मैं चेक के साथ फोटो पोस्ट नहीं करती तो इसका ये मतलब नहीं कि मैंने केरल बाढ़ के लिए दान नहीं दिया है.”
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1034258415046938624
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1034282119470698501
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1034288066867818498
बता दें कि सोशल मीडिया पर केरल की बाढ़ को लेकर इस तरह के विवाद पहले भी सामने आ चुके हैं. सामान्य लोगों के साथ कई सेलिब्रिटीज ने भी ट्वीट और बयान देकर बाढ़ त्रासदी के लिए ऐसे कारण गिनाए हैं. कुछ ने कहा कि सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश को लेकर जो फैसला दिया गया यह उसी का नतीजा है. कुछ लोगों ने कहा- केरल में जिस तरह बीफ पार्टी की गई, प्रकृति ने उसी का बदला लिया है.