जाने कैसे कुणाल कपूर ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए जुटाए 1 करोड़
हाल ही में गोल्ड फिल्म में नजर आने वाले एक्टर कुणाल कपूर के क्राउड फंडिंग प्लेटफार्म केटो ने बाढ़ प्रभावित केरल में पुनर्वास कार्यो के लिए 1.2 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई है. उनका कहना है कि लोगों ने इस कार्य के लिए आगे आकर जबरदस्त सहयोग किया है.
केरल सदी की सबसे भयावह बाढ़ का सामना कर रहा है. इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए. कुणाल ने बयान में कहा, “सेना द्वारा किए जा रहे असाधारण काम के अलावा ऐसे कई संगठन और गैर सरकारी संगठन हैं जो लोगों को बचाने और पुनर्वास के लिए अथक रूप से काम कर रहे हैं. हम इन संगठनों को अपना पूरा समर्थन देना चाहते हैं, जिससे कि वे प्रभावी रूप से अपने कार्य को कर सके.”
Thank u for ur generosity and helping us @ketto raise over 1 cr for these wonderful NGO's Pls contribute and share, the work has just begun! pic.twitter.com/hXq529qpxD
— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) August 20, 2018
Kerala is reeling under the worst floods in 50 years. Ppl are in urgent need of food and medical assistance. Help :https://t.co/do50zipxFo
— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) August 10, 2018
उन्होंने कहा, “यह बहुत सराहनीय है कि बहुत सारे लोग इस कार्य के लिए योगदान और समर्थन करने के लिए आगे आए हैं. हमने 1.2 करोड़ रुपये जुटाए हैं, लेकिन काम अभी सिर्फ शुरू हुआ है. वहां भोजन, चिकित्सा और बुनियादी सामानों की आपूर्ति के लिए तत्काल आवश्यकता है. लोगों से मेरी अपील जितना संभव हो सके योगदान दें.”