इस शुक्रवार हुई तीन फिल्मो की तकरार, जाने किस ने मारी बाजी
इस शुक्रवार को तीन फिल्मे रिलीज हुई और तीनो ही फिल्मे अलग अलग कारणों से चर्चा में है. सबसे पहले बात करते हैं फन्ने खान की जिसमे अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव जैसे नाम है, बड़ी स्टार कास्ट होने के कारण इस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा थी. दुसरी रिलीज होने वाली फिल्म है ‘मुल्क’ जिसमे ऋषि कपूर और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है और तीसरी फिल्म है इरफ़ान खान की कारवां तो आईये अब जानते है की बॉक्स ऑफिस पर ये पहले दिन इन तीनो फिल्मो में से किसने बाजी मारी.
पहले दिन की कमाई के रिजल्ट आ चुके है और बाजी मारी है फन्ने खान ने इस फिल्म ने पहले दिन 2.15 करोड़ का बिजनेस किया. इस फिल्म का सबसे प्लस पॉइंट रहा इसकी दमदार स्टार कास्ट जिसका फिल्म को बहुत फायदा हुआ, और साथ ही इसका म्यूजिक भी हिट हुआ. जिस कारण सबसे ज्यादा लोग इसे देखने गये.
दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मुल्क’ जो अपने पावरफुल कंटेंट की वजह से पिछले कई दिनो से विवाद में रही इस फिल्म ने पहले दिन 1.60 करोड़ कमाए. ये फिल्म आंतकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी कोर्ट रूम ड्रामा है.
और तीसरे नंबर पर रही इरफ़ान खान की फिल्म कारंवा. इस फिल्म की पब्लिसिटी नही हो हो पायी इसका कारण है फिल्म के लीड एक्टर इरफ़ान खान की तबियत. जैसा की आपको मालूम है की इरफ़ान इन दिनों लन्दन में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. जिसके कारण वो इस फिल्म का प्रमोशन नही कर पाए. उनकी इस बीमारी का असर फिल्म पर भी पड़ रहा है. इस फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपए कमाए. मगर कारवां को सबसे अच्छे रिव्यु मिले हैं ये फिल्म फन्ने खान और मुल्क से बेहतर बताई जा रही है.
मुल्क और कारवां में कड़ी टक्कर है. क्यूंकि दोनों ही फिल्म लगभग बराबरी का बिजनेस कर रही है, जबकि फन्ने खान दोनों फिल्मो से काफी आगे है.
#FanneyKhan has an extremely poor start… Fri ₹ 2.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 4, 2018
माउथ पब्लिसिटी से मुल्क और कारवां दोनों को आगे फायदा होने वाला है, और फन्ने खान को इसका नुकसान हो सकता है. खैर ये तो दुसरे दिन के रिजल्ट से पता चल जाएगा.