#KikiChallenge ट्रेंड हो रहा है, जिसमे जान को खतरे में डाल कर चलती कार से उतरकर डांस कर रहे हैं लोग
इंटरनेट पर एक गजब का ट्रेंड वायरल हो रहा है जिसमें लोग अपनी चलती कार ने उतरकर रोड पर डांस करने लगते हैं. यानी रोड पर डांस करते हुए लोग आगे बढ़ रहे होते हैं, बगल में कार आगे चल रही होती है. किकी चैलेंज (Kiki Challenge) नाम से यह ट्रेंड वायरल हो रहा है. सैकड़ों लोगों ने अब तक किकी डांस वीडियोज सोशल साइट पर पोस्ट किया है.
https://www.instagram.com/p/Bk0fNrijKGj/?taken-by=obj
इसकी शुरुआत तब हुई जब रैपर ड्रेक ने ‘In My Feelings’ नाम का गाना शेयर किया. इस गाने की पहली लाइन है, किकी, क्या तुम मुझे प्यार करते हो, क्या रास्ते में हो ? इसके बाद जो वायरल ट्रेंड शुरू हुआ उसने गाने को पीछे छोड़ दिया और लोग किकी डांस करने लगे.
https://www.instagram.com/p/BlTx9X_nlP9/?utm_source=ig_embed
ऐसा करना खतरनाक हो सकता है, इसीलिए दुबई पुलिस ने किकी डांस पर वार्निंग दी है. ये डांस चैलेंज खासकर अमेरिका, यूरोप, इजिप्ट, जोर्डन और यूएई में वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/BlnRq9nA2YS/?taken-by=kayy.ls
सबसे पहले शिग्गी नाम के कॉमेडियन ने अपने 16 लाख फॉलोअर्स के साथ किकी चैलेंज डांस वीडियो #KikiChallenge हैशटैग के साथ पोस्ट किया. हालांकि, वे खुद अपनी कार से उतरकर ऐसा नहीं किए, लेकिन फैन्स से दो कदम आगे बढ़कर इस चैलेंज को करने का फैसला किया.
https://www.instagram.com/p/BlTfY2GjrvL/?tagged=kikichallengefail
हालांकि, कुछ वीडियो में ऐसा भी दिखता है कि गाड़ी से उतरने के दौरान लड़कियां रोड पर गिर पड़ती हैं. लेकिन कुछ वीडियो में लड़कियां अच्छे से चलती कार के साथ गाती हुई भी दिखती हैं.
https://www.instagram.com/p/Bln405fAYN6/?tagged=kikichallengefail
https://www.instagram.com/p/BldPPSCniN5/?tagged=kikichallengefail
वहीं, आबु धाबी पुलिस ने सोमवार को तीन सोशल मीडिया यूजर्स को किकी डांस करने के लिए गिरफ्तार भी किया है.