Hindi

अपनी इस गलती के कारण कार्तिक आर्यन बाहर हो गये करन जोहर और करीना की फिल्म से

सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद कार्तिक आर्यन में बड़े बॉलीवुड बैनर्स रूचि लेने लगे. कार्तिक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया था.

इसी बीच खबर आई कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स ने कार्तिक आर्यन को साइन किया है. यही नहीं वे इस फिल्म में करीना कपूर खान के अपोजिट नजर आएंगे. इस खबर से कार्तिक के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा कि कार्तिक ने लंबी छलांग मारी है, लेकिन अब सुनने में आया है कि कार्तिक के हाथ से यह फिल्म फिसल गई है और उन्हें फिल्म में नहीं लिया जा रहा है.

कहा जा रहा है कि इसमें गलती कार्तिक की ही है क्योंकि उन्होंने अति उत्साह में आकर कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी दिखा दी. फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है ‘जब ये फिल्म  कार्तिक को ऑफर की गई थी उस समय तक कुछ भी तय नहीं हुआ था. कार्तिक की टीम ने उत्साह में आकर खबर फैला दी कि करण जौहर की फिल्म वे करने जा रहे हैं’

सूत्र ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा ‘दूसरी गलती कार्तिक की टीम ने ये कर दी कि खबर प्रचारित कर दिया कि करीना उनके अपोजिट हैं, जबकि फिल्म में करीना के हीरो अक्षय कुमार हैं. यह एक ऐसे कपल की कहानी है जो अपना परिवार बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन इसमें कुछ परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है’

कहा जा रहा है की करण को जब ये बात पता चली तो वे इतने नाराज हो गए कि बिना कुछ तय हुए इस तरह की खबरें कैसे लीक हो गईं.  लिहाजा उन्होंने कार्तिक को लेने का इरादा छोड़ दिया और कार्तिक के हाथ से महत्वपूर्ण फिल्म निकल गई.

Show More

Related Articles

Back to top button