छत्रपति शिवाजी के साथ सेल्फी लेकर रितेश देशमुख घिर गये विवादों में, मांगनी पड़ी माफ़ी
रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करने कि वजह से विवाद में घिर गए हैं. दरअसल रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया देशमुख के साथ मिलकर छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने रायगढ़ किले में जाकर शिवाजी की प्रतिमा के साथ ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जो कि शिवाजी के फॉलोवर्स को आहत कर गईं.
Visited Raigad Fort this morning, the capital of Maratha Empire. It’s an unimaginable high to feel the presence of one of the greatest warriors born in India Shri Chhatrapati Shivaji Maharaj. Nothing is more invigorating than bowing down and seeking his blessings. pic.twitter.com/MLAZ9MD8VF
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 5, 2018
रायगढ़ किले के शाही घर में छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ तस्वीर लेने पर उनके फॉलोवर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इन सभी कलाकरों के लिए कड़ी सजा की मांग की वहीं ये सवाल भी किया की इतनी सुरक्षा होने के बावजूद ये कलाकार प्रतिमा के करीब पहुंचे कैसे?
साथ ही लोगों ने ये भी कहा की शिवाजी महाराज के साथ सेल्फी नही ले सकते क्यूंकि कही लोग उन्हें भगवान मानते हैं और भगवान के साथ सेल्फी नही ली जा सकती.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 6, 2018
इस पर रितेश ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के पीछे उनकी मंशा सिर्फ भक्तिभाव थी, फोटो लेते वक्त या वहां बैठने के दौरान हमारे मन में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. इसके बाद महाराज के साथ ली गई फोटो को सोशल मीडिया से डिलीट भी कर दिया.
रितेश सर एक मराठा मुलगा म्हणून मी तुमच्या अभिनयाची मी खुप दाद द्यायचो.. पण तुमच्याकडून असली अपेक्षा कधीच नव्हती, तुम्ही शिवराय साकारत आहे चांगली गोस्ट आहे पण विचारने शिवराय बनाअजुन खुप चांगले वाटेल..
तुमच्याकडून ही अपेक्षा नव्हती आणि कधीच नसनार.. pic.twitter.com/LEV6ghR7Pe— Bhaskar Patil (@Bhaskar_Patil_) July 6, 2018
बता दें ये किला पुरातत्व विभाग की सुरक्षा में हैं.
So sad that you have to apologise for something you've clearly done out of respect and admiration. May we grow up as a nation!
— सुहृद गोडबोले | Suhrud Godbole (@suhrudgodbole) July 6, 2018
रायगढ़ प्राधिकरण के अध्यक्ष वाई छत्रपति संभाजी ने इस मामले जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल तस्वीर डालने को लेकर एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर आक्रोशित लोगों से माफ़ी भी मांगी है.