Hindi

ये कैसी बिकिनी पहनकर फोटो खिंचवा रही हैं प्रीति जिंटा ? जिससे लोगों ने कर दिया ट्रोल

अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रीति जिंटा ने एक मजादर तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में प्रीति एक अजब ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं. अजब इसलिए क्योंकि इनकी इस टी-शर्ट ड्रेस पर अमेरिकन बिकिनी छपी है. प्रीति जिंटा को यह ड्रेस अपने पति जीन गुडइनफ से मिली. लगता है उन्हें गिफ्ट काफी पसंद भी आया. तभी तो इतनी खूबसूरत स्माइल के साथ तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bk0mRqzAuja/?taken-by=realpz

इस फोटो पर लोगों तरह तरह के कमेंट किये कुछ लोगों को ड्रेस पसंद आई तो पर ज्यादातर लोगों ने प्रति को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

बता दें कि हाल ही में प्रीति ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदला है. प्रीति ने अब अपने नाम में जीन का ‘जी’ लगा लिया है. जब उन्होंने इस तरह नाम बदला था तो एक यूजर ने पूछा भी थी कि आपने नाम से ‘जी’ का क्या मतलब है. इस पर प्रीति ने बताया था कि उन्होंने यह ‘जी’ अपने पति के नाम से लिया है

प्रीति जल्द ‘भैयाजी सुपरहिट’ नाम से आने वाली फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में प्रीति के साथ सनी देओल, अमीशा पटेल और अरशद वारसी भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है.

Show More

Related Articles

Back to top button