Hindi

टीवी की संस्कारी बहु ने पहनी ऐसी ड्रेस जिसमें  दिख रहा था पूरा बदन, फिर हो गयी ट्रोल

अवॉर्ड फंक्शन में तमाम सितारे अपने स्टाइलिश अवतार में नजर आते हैं। हाल ही में संपन्न हुए गोल्ड अवॉर्ड्स 2018 की रेड कार्पेट पर भी ऐसा ही देखने को मिला। मगर इसी बीच टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ऐसी ड्रेस पहनकर आईं कि लोग देखते रह गए.

गोल्ड अवॉर्ड में काफी बोल्ड लुक में दिखाई दीं. अवॉर्ड फंक्शन में निया शर्मा सफेद रंग की डीप नेक वाली पारदर्शी ड्रेस पहनकर पहुंचीं. बालों में जूड़ा, चमकीले आईशैडो और न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाकर वह बिलकुल अलग लग रही थीं.

https://twitter.com/Niamyheart3/status/1010466842786217984

सोशल मीडिया पर जब उनकी तस्वीर आई, तब कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया। लोगों का कहना था कि एक्ट्रेस की ड्रेस अश्लील है.

https://www.instagram.com/p/BkOVdS-gq8O/?hl=en&taken-by=niasharma90

वहीं, कई यूजर्स ने उन्हें मेकअप आर्टिस्ट बदल देने की भी सलाह दें डाली. हालांकि, कई लोगों ने इस ड्रेस के लिए एक्ट्रेस की तारीफ भी की है.

आपको बता दें की निया शर्मा को एक मैगजीन ने एशिया की सेक्सी महिला की टॉप लिस्ट में शामिल किया था, इस लिस्ट में निया ने कई बॉलीवुड के टॉप की हीरोइन को पीछे छोड़ा था.

Show More

Related Articles

Back to top button