भारतीय मूल के एक दम्पति को अमेरिका में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये दम्पति टॉलीवुड एक्ट्रेसेस को अमेरिका में शो और काम दिलाने का बहाना बनाकर बुलाते थे और फिर उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल देते थे.
शिकागो ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, शिकागो के जिला अदालत में 42 पेज की एक शिकायत दर्ज की गई थी. इसके बाद जांच एजेंसियों ने छानबीन की और दंपत्ति को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार, किशन मोदुगुमुदी उर्फ श्रीराज चोन्नूपत्ति और उसकी पत्नी चंद्रा साउथ की फिल्मो में एक्ट्रेसेस को अमेरिका में काम दिलाने का लालच देकर बुलाते थे और फिर उन्हें वेश्यावृत्ति में जाने को मजबूर करते थे. किशन बिजनेसमैन बताए जाते हैं, उन्होंने कुछ तेलुगु फिल्में भी को-प्रोड्यूस की हैं.
आरोप है कि एक युवती का दम्पति शोषण कर रहे थे, इसके बाद दंपत्ति को एक नोटिस भेजा गया, जिसमें युवती का शोषण न करने और उसे छोड़ने की बात कही गई. बताया गया है कि दम्पति ऐसी डेट्स और संबंध बनाने के लिए 3000 डॉलर चार्ज करते थे. दंपत्ति द्वारा एक्ट्रेसेस को उनके अपार्टमेंट में रुकने के लिए फोर्स किया जाता था.
और जबरदस्ती उनसे वेश्यावृत्ति का धंधा करवाया जाता. मगर अभी कुछ दिन पहले ही शिकागो पुलिस ने दोनों [पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.