फिल्म ‘संजू’ के ये फेमस डायलॉग्स क्या सुनना चाहेंगे आप
लंबे समय से चल रहे इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर रिलीज हो गया। लोगों ने ट्रेलर की जमकर तारीफ की। ‘संजू’ का ट्रेलर हर तरफ सुर्खियों में बना रहा। अब लोगों को बेसब्री से इंतजार है फिल्म के रिलीज होने का। संजय दत्त के चाहने वालों की संख्या अनेकों हैं। प्यार से लोग उन्हें संजू बाबा कहते हैं। इस बात का खास ध्यान रखते हुए इस फिल्म का नाम संजू पड़ा।
फिल्म संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े हर अनजान पहलू को भी दर्शाने का काम किया है। फिल्म का टीजर 1 मिनट 25 सेकंड का है। जिसमें संजय दत्त की जवानी से लेकर अब तक की जिंदगी की सारी बातें बताई गई है। टीचर में सिर्फ संजय दत्त को ही दर्शाया गया है।
अगर आपने अब तक फिल्म ‘संजू’ की टीचर को नहीं देखा है तो एक बार अवश्य देखिए। आपको संजय दत्त की जिंदगी के सारे दर्द भरे और इमोशनल पहलू के बारे में पता चल जाएगा।
आइए बताते हैं आपको फिल्म ‘संजू’ के कुछ फेमस डायलॉग
1. ” घड़ियां भी पहनीं हथकड़ियां भी… 308 गर्लफ्रेंड थी और एक एके-56 राइफल”
2. ” पुलिस वालों ने झापड़ मारा, अंडरवर्ल्ड ने सुपारी निकाला”
3. ” न्यूयॉर्क के उन होटलों में रहा हूं जिनकी खिड़कियों से पूरा शहर दिखता था और उस जेल में भी जहां एक खिड़की नहीं थी। कब दिन होता था कब रात… नो आईडिया”
4. ” चार्टर प्लेन में भी घुमा हूं और एक बस टिकट के लिए सड़कों पर भीख भी मांगी है”
5. ” लेकिन हुआ क्या, उल्टा ऐसा बॉडी बनाया कि लोग मोहम्मद अली से कंपेयर करने लगे”
6. ” 22 का था इतना ड्रग्स किया कि लंग्स ने जवाब दे दिया डॉक्टर बोला इसका चैप्टर क्लोज्ड”
संजू बाबा के वो डायलॉग जो इह फिल्म में भी सुनने को मिल सकते हैं।
फिल्म, खलनायक
” जिंदगी के हर नाटक में एक होता है नायक और एक होता है खलनायक”
फिल्म, आतिश
“जिंदगी जीने का मजा तब आता है जब मौत की उंगलियां पकड़कर भागा जाए”
फिल्म, वास्तव
” असली है असली, पचास तोला, पचास तोला, कितना पचास तोला”
फिल्म, कांटे
” सारा दिन तूं भौंकेगा, या काटेगा भी”
फिल्म, मुन्ना भाई MBBS
” वह बाहर कैजुअल्टी में कोई मरने की हालत में है तो उससे फॉर्म भराना जरूरी है क्या?”
” 200 टाइप का सिर्फ हड्डी है,, तोड़ने के टाइम अपुन लोग सोचते हैं क्या?”
फिल्म, शूटआउट एट लोखंडवाला
” तुम लोगों के भेजे में बात तो जाती नहीं है, सिर्फ गोली जाती है”
फिल्म, पुलिसगिरी
1. ” गलत तरीके से सही काम मुझे करने आता है”
2. ” तुम लेकर आए थे, और क्या लेकर जाओगे”
संजय दत्त जैसे जाने-माने अभिनेता किसी भी किरदार में जान डाल देने का काम करते हैं। संजय दत्त ने एक दो नहीं बल्कि अनेकों सुपर हिट फिल्में दी है। उनके डायलॉग बोलने के अंदाज पर उनके चाहने वाले फिदा रहते हैं।