Hindi

न विवेक, न सलमान ये शख्स था ऐश्वर्या का पहला प्यार, जिसका नाम सुनते ही गुस्सा हो जाते हैं अभिषेक

ऐश्वर्या राय किसी पहचान की मोहताज नही है, ऐश्वर्या का नाम पूरी दुनिया में पॉपुलर है ऐसी पहचान हर किसी को नही मिलती है, लगभग 20 साल से लम्बा  केरियर है ऐश्वर्या का और इन सालों में एक बढ़ कर एक फिल्मे दी है ऐश्वर्या राय ने.

2007 में अभिषेक बच्चन से शादी के बाद कुछ समय के लिए ऐश्वर्या ने फिल्मो से ब्रेक  ले लिया था,  बेटी के जन्म के बाद इन्होने बॉलीवुड फिल्मो में बहुत है  जोरदार कमबैक किया, और अब भी उनके कई आने वाली फिल्मे है

ऐश्वर्या जहाँ अपनी फिल्मो के लिए चर्चा में रहती है वहीँ वो अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में रही है शादी होने के बावजूद भी लोग आज भी ऐश्वर्या और सलमान के किस्से चर्चा में रहते हैं, सलमान और ऐश्वर्या फिल्म हम दिल दे चुके सनम में पहली बार काम किया और इसी फिल्म के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया मगर ये रिश्ता ज्यादा चला नही 2001 में दोनों हमेशा के लिए अलग हो गये

लेकिन की आपको पता है कि सलमान खान से पहले भी ऐश्वर्या राय का भी एक बॉय फ्रेंड था जी  हाँ आज हम उसी शख्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो ऐश्वर्या राय का पहला प्यार था, उस शख्स का नाम  है राजीव मनचंदानी

जी  हाँ राजीव और ऐश्वर्या राय की मुलाकात ऐश्वर्या के मोडलिंग के दिनों में हुई थीं, बात उन दिनों की है जब ऐश्वर्या मॉडलिंग और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेती थी सभी उनकी सुंदरता की तारीफे भी करते थे और इसी दौरान उनकी मुलाकात राजीव मूलचंदानी से हुई जो मॉडलिंग करते थे, धीरे धीरे वह एक दूसरे के नजदीक आ गए और उनका प्यार भी परवान चढ़ता गया उन्होंने काफी सारे फोटोशूट साथ भी कराए।

लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया, ब्रेकअप की वजह ऐश्वर्या की सफलता बताई गयी क्यूंकि उन दिनों ऐश्वर्या को फिल्मे मिलनी शुरू हो गयी थी इसलिए ऐश्वर्या चाहती थी की फिल्मो में ध्यान दे मगर कुछ समय पहले एक्ट्रेस मनीषा कोइराला  ने कहा था की राजीव ने उनके लिए ऎश्वर्या से ब्रेकअप कर लिया था, क्यूंकि राजीव उनसे प्यार करते थे,  आपको बता दें की मनीषा कोइराला रो राजीव मूलचंदानी का भी अफेयेर रहा

Show More

Related Articles

Back to top button