Hindi

‘भाभी जी घर पर हैं’ के बिभूति नारायण की रियल वाइफ के आगे फीकी है अनीता भाभी

आपने टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है तो जरुर देखा होगा, अगर देखा  नही तो इसके बारे में सुना जरुर  तो जरुर होगा. और इसके सभी  कैरक्टर को आप जानते ही होंगे, चाहे वो तिवारी जी हो या अंगूरी भाभी हो या फिर अनीता भाभी हो या  फिर अपने बिभूति नारायण हो   तो आज हम आपको बिभूति नारायण के बारे में बताने जा रहे  हैं

बिभूति नारायण मिश्रा का असली नाम आशिफ शेख है, और आसिफ शेख को  फिल्म इंडस्ट्री में 30  साल से ज्यादा हो गये उनकी पहली फिल्म  आग और सोला 1986  में रिलीज हुई थी, इसके बाद उन्होंने कई फिल्मो में काम किया,  जिसमे करन अर्जुन, आर्मी, हसीना मान जायेगी  मगर उन्हे घर घरमे पहचान मिली टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है से,

आसिफ ने 1995 में   जेबा शेख  से शादी कर ली थी,  जेबा शेख दिखने में काफी खूबसूरत और हॉट है

दोनों के एक बेटा और एक बेटी है, बेटी का नाम मरयम और बेटे का नाम अलीजाह है

आसिफ शूटिंग के बाद ज्यादा से ज्यादा वक्त फैमिली के साथ बिताने की कोशिश करते हैं, आसिफ की शादी को 25 साल  से ज्यादा हो चुके हैं उनकी  पत्नी जेबा हाउसवाइफ हैं, फिर भी  उनका प्यार आज भी जवान है, जेबा ने आसिफ का साथ तब दिया था जब वो कुछ भी नही थे, इसलिए आसिफ जब आज स्टार बन चुके हैं तब भी उनक प्यार में कोई कमी नही आई

आसिफ की बेटी मरयम एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर है, जबकि आसिफ के बेटे अलीजाह ने अभी इरानी डायरेक्टर  माजिद माजिद  को  असिस्ट किया,

Show More

Related Articles

Back to top button