Hindi

बिग बॉस फेम मनवीर गुर्जर नें कानून व्यस्था पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए मनवीर

बिग बॉस 10 के विनर रहे हरियाणा के मनवीर गुर्जर भी सलमान खान के समर्थन में आगे आए हैं एक तरफ जहां जोधपुर कोर्ट नें सलमान खान को काले हिरण मामले में 20 साल बाद 5 साल की सजा सुनाई है वहीं दूसरी तरफ सलमान के खिलाफ सजा का ऐलान होते ही पूरा बॉलीवुड सलमान का सपोर्ट करने उतर पड़ा है।

सलमान के फैंस के साथ ही बॉलीवुड सितारे भी सलमान को मिली सजा का विरोध कर रहे हैं। वहीं बिग बॉस 10 का विनर रहे मनवीर गुर्जर जो बॉलीवुड में अपनी पकड़ बनाने की तैयारी में हैं और बॉलीवुड में एंट्री ले रहे हैं वो अब सोशल मीडिया पर देश की कानून व्यवस्था का मज़ाक उड़ा रहे हैं।

https://twitter.com/imanveergurjar/status/982155014863929344

सलमान के समर्थन में उतरे मनवीर नें सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा की सलमान हमेशा सही समय पर टेक्स भरते हैं इतनी ज्यादा चैरिटी करते हैं यहां जो लोग रेप और खून करते हैं वो चक्कर काटते हैं और सलमान खान जैसे दरियादिल इंसान को 20 साल बाद हिरण को मारने के लिए 5 साल की सजा मिलती है वाह रे देश की कानून व्यवस्था।

मनवीर के इस ट्वीट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स नें उनका समर्थन किया तो कइयों नें उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

मनवीर गुर्जर के ऐसे ट्वीट पर जब उन्हें यूजर्स नें ट्रोल करना शुरू किया तो इसके बाद भी मनवीर नें हार नही मानी और लगातार सलमान के सपोर्ट में ट्वीट पर ट्वीट कर रहे हैं कई यूजर्स जहां मनवीर गुर्जर का समर्थन कर रहे हैं वहीं कई यूजर्स मनवीर के ट्वीट के खिलाफ उन्हें करारा जवाब दे रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button