इस हिरोइन की इच्छा पूरी करने के चक्कर में आज जेल में फंसे हैं सलमान
हर तरफ सलमान खान की ही चर्चा चल रही है खुदको बॉलीवुड का सुल्तान मानने वाले सलमान खान के किस्मत के सितारे इस कदर उनसे रूठ जाएंगे इस बात का अंदाज़ा कभी सलमान को नही रहा होगा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और सैफ अली खान हिरण के शिकार का प्लान बना चुके थे। फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या नें सलमान और अन्य सितारों को यह काम करने के लिए मना भी किया था। लेकिन सलमान खान जब एक बार कोई कमिटमेंट कर लेते हैं तो फिर वो खुदकी भी नही सुनते। खबरों के मुताबिक सोनाली बेंद्रे हिरण का मांस खाना चाहती थीं।
फिल्म की और भी स्टारकास्ट थी जिनमें मोहनीश बहल और महेश ठाकुर भी थे। मोहनीश ने फिल्म में तब्बू के पति और सलमान के बड़े भाई का किरदार निभाया था वहीं महेश ठाकुर ने नीलम के पति का रोल किया था। जब सलमान और सैफ ने इन दोनों को शिकार के लिए बुलाया तो उन्होंने साथ जाने से मना कर दिया। ज्ञात हो की सलमान को जोधपुर नें 5 साल की सजा सुना दी जिसके बाद उनकी ज़मानत याचिका भी खारिच कर दी गई और इस वजह से सलमान को तब तक जेल में ही रहना पड़ेगा जब तक उन्हें उच्च अदालत से इजाज़त नही मिल जाती।
खबरों की मानें तो बीती रात जेल में रहने के दौरान सलमान नें ना खाना खाया ना ही शुक्रवार सुबह नाश्ता किया।