Hindi

कभी इस एक्ट्रेस के साथ काम करने को तैयार नही था कोई सुपर स्टार

समय भी कब कैसी करवट लेता है, किसी को नही मालूम। फिल्मी दुनिया में बदलाव लाना स्‍वभाविक है। खासकर तब जब इस दुनिया में फिल्में हर शुक्रवार को बदल जाती हैं।कुछ ऐसी ही कहानी है अपने ज़माने की टॉप एक्‍ट्रेस मुमताज के साथ। अपने हुस्न और अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली मुमताज की कहानी काफी दिलचस्प है,आपको यकीन नही होगा कि कभी ऐसा समय भी था जब कोई मुमताज के साथ काम ही नही करना चाहता था।

12 साल की उम्र में रखा अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस मुमताज ने 12 साल की बेहद उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।  मुमताज की उम्र इतनी कम थी कि कोई भी हीरो उनके साथ काम नही करना चाहता था। काफी कोशिशों के बाद भी मुमताज को फिल्मों में साइड एक्ट्रेस का काम ही मिला।

काफी समय तक संघर्ष करने के बाद मुमताज की मेहनत रंग लाई।  और उन्हें  अपने दौर के सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ फिल्म ‘आराधना’ में लीड रोल मिला। राजेश और मुमताज की जोड़ी को लोगों नें काफी पसंद किया और फिल्म सुपर हिट रही।

शादी के बाद फिल्‍मों को कहा अल्विदा

1974 में  मुमताज नें बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की और शादी के बाद लंदन में हमेशा के लिए बस गईं। मुमताज नें इसके बाद कोई भी फिल्म नही की।

54 की उम्र में हुआ था ब्रेस्‍ट कैंसर

मुमताज को महज 54 की उम्र में ही ब्रेस्ट कैंसर जैसी बिमारी नें घेर लिया लेकिन उन्होनें इस गंभीर बिमारी के सामने अपने घुटने नही टेके और कुछ ही सालों में उन्होनें कैंसर पर जीत हासिल की। मुमताज के बारे में आपको एक और बात बता दें की मुमताज अपने जमाने की सबसे महंगी फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गईं राजेश खन्ना के साथ महज़ 2 फिल्मों नें ही मुमताज को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बना दिया। और बॉलीवुड का हर सुपर स्टार मुमताज के साथ काम करने की ख्वाइश रखने लगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button