Hindi

कभी सलमान को धक्के मारकर निकाला स्टूडियो से बाहर, 75 रुपये में करना पड़ा काम

बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान नें कल अपना 52 वां जन्म दिन मनाया सलमान की एक नही बलकी 12 फिल्में हैं जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं दबंग खान के नाम भर से फिल्में चल जाती हैं लेकिन बॉलीवुड के इस सबसे ज्यादा उम्र के बैचलर नें कभी अपने करियर की शुरूआत मात्र 745 रूपए से की थी इतना ही नही बेशक सलमान फिल्म लेखक सलीम खान के बेटे हैं लेकिन उन्हें बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए काफी सट्रगल करना पड़ा आपको ये जानकर हैरानी होगी की किसी भी न्यू कमर और स्ट्रगलिंग एक्टर की तरह ही सलमान खान को भी फिल्म निर्माता और निर्देशक के साथ काम को लेकर मुलाकात के लिए घंटो इंतज़ार करना पड़ा।

इतना ही नही सलमान नें वो दौर भी देखा जब उन्हें स्टूडियो से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया। सलमान काम को लेकर कितने परेशान थे इस बात का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सलमान कभी बी ग्रेड के डायरेक्टर आनंद गिरधर के पास काम की तलास में पहुंचे थे  लेकिन आनंद नें सलमान खान को काम तो नही दिया बलकी चपरासी को कह कर बाहर निकलवा दिया। आपको शायद इस बात पर यकीन ना हो कि सलमान को भी कभी काम की तलास में मुंबई की बसों में धक्के खाने पड़े थे।

क्या आप जानते हैं कि सलमान खान नें अपना पहला स्टेज शो कब किया था  तो चलिए आपको बताते हैं सलमान नें अपना पहला स्टेज शो उस दौरान किया जब वो अपने करियर के शुरूआती दिनों में एक बार दोस्तों के साथ ताज होटेल गए होटेल में सलमान नें एक डांस परफॉर्मेंस भी दी थी .जिसके लिए सलमान को 75 रुपए मिले थे। सलमान नें पहला एड कैंपा कोला के लिए किया था जिसमें सलमान के साथ टाइगर श्रॉफ की मां और जैकी श्रॉफ की पत्नी भी नज़र आई थीं। इस एड फिल्म के लिए सलमान नें 750 रूपए लिए थे।

सलमान नें बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू एक सपोर्टिंग एक्टर के रूप में साल 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी के साथ किया था। सलमान जब बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे उस दौर में आमिर खान, अजय देवगन जैसे सितारे बॉलीवुड में अपने कदम जमा चुके थे ऐसे में सलमान के लिए इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए कड़ी मसक्कत करनी पड़ी।

बीबी हो तो ऐसी में एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम करने के बाद सलमान नें साल 1989 में आई राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म मैंने प्यार किया के साथ बतौर लीड हीरो डेब्यू किया फिल्म में सलमान के साथ भाग्यश्री की जोड़ी नें दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि मैने प्यार किया के लिए फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या सलमान को नही बलकी किसी और को लेना चाहते थे सूरज की इस फिल्म के लिए जब कई मशहूर अभिनेताओं नें मना किया तो यह फिल्म सलमान के हिस्से में आई। इस फिल्म के लिए सलमान को पहले 35 हजार और फिर बाद में उनका काम देखने के बाद इसे बढ़ाकर 45 हजार की गई।

मैने प्यार को लोगो नें काफी पसंद किया और सलमान की ये फिल्म हिट रही इसके बाद माधुरी दीक्षित के साथ राजश्री प्रोडक्शन की अगली फिल्म हम आपके है कौन’ नें सलमान को सुपर स्टार की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया।.

हम आपके हैं कौन के बाद सलमान नें आमिर और शाहरूख दोनों खान के साथ फिल्में की जिनमें अंदाज़ अपना-अपना और करन अर्जुन रहीं ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button