Hindi

एक साल तक कोमा में रहने के बाद बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह गए अभनेता- निर्देशक नीरज वोरा

बॉलीवुड एक्टर-निर्देशक नीरज वोरा बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों में दर्शकों को गुदगुदा चुके हैं 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले नीरज बीते एक साल से कोमा में रहे लंबे समय तक वेंटीलेटर पर रहने के बाद आखिरकार उनकी सांसों नें जिंदगी का साथ छोड़ दिया नीरज खिलाड़ी 420, अकेले हम अकेले तुम, ताल, जोश, चोरी-चोरी चुपके-चुपके जैसी फिल्मों के संवाद भी लिखे कॉमेडी जोनर की फिल्म हेराफेरी 3 की स्क्रिप्ट के निर्देशन के क्षेत्र में नीरज काम कर रहे थे लेकिन उसी समय ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी बिमारी की चपेट में आने के बाद उनका यह काम रूक गया। आपको बता दें की नीरज के दोस्त फिरोज नाडियावाला बीते एक साल से अपने इस दोस्त की सेवा कर रहे थे।दिल्ली के एम्स अस्पताल में नीरज का लंबे समय तक इलाज कराने के बाद फिरोज नें नीरज को अपने घर में शिफ्ट करने के लिए घर को ही अस्पताल बना दिया और उनकी तबियत और इलाज से जुड़ी हर सुविधा को उनके घर पर ही मुहैया कराया।

 

खबरों की मानें तो नीरज आर्थिक तौर पर काफी परेशान चल रहे थे हालाकि उनके दोस्त फिरोज नें अपने करीबी रिश्तेदार से भी ज्यादा अपने इस दोस्त की देखभाल की।

नीरज नें अपने अभिनय के सफर के दौरान दर्जनों फिल्में कीं जिनमें से अधिकांश फिल्मों में उनका रोल एक बेहतरीन कॉमेडियन एक्टर का रहा हर दिल जो प्यार करेगा, धड़कन, खट्टा मीठा,तुमसे अच्छा कौन है,हेलो ब्रदर, सत्या, पुकार, राजू बन गया जेंटल मैन जैसी कई फिल्मों में उनका शानदार अभिनय दर्शकों को अब भी याद है।

 

नीरज का अंतिम संस्कार आज गुरुवार को सांताक्रूज़ में किया जाएगा।

बॉलीवुड के इस सीनियर अभिनेता नें अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत बतौर एक्टर फिल्म होली के साथ की थी। नीरज नें गुजराती थियेटर के साथ एक्टिंग के क्षेत्र में काम किया और काफी लंबे समय तक थियेटर से जुड़े रहे।

देखें वीडियो-

Show More

Related Articles

Back to top button