Hindi

जानें ये हैं बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कांट्रोवर्सियल किसिंग सीन, ऐश्वर्या रॉय का नाम भी लिस्ट में शामिल

बॉलीवुड में फिल्मों के ट्रेंड के साथ ही फिल्मों में इंटीमेट और किसिंग सीन का ट्रेंड भी तेजी से बदला है। बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो अपनी फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा बोल्ड और कांट्रोवर्सियल सीन्स को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाए रहे आइए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे सितारों के बारे में जो अपने किसिंग सीन को लेकर कांट्रोवर्सी का शिकार हुए और काफी लंबे समय तक सुर्खियों रह चुके हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी की बॉलीवुड के सबसे ज्यादा विवादित किसिंग सीन  देने वाले सितारों में बॉलीवुड ब्यूटी और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या रॉय बच्चन का भी नाम शामिल है। बॉलीवुड के फिल्मी पर्दे पर यूं तो कई तरह के बोल्ड और किसिंग सीन आप सभी नें देखें होंगे लेकिन इनमें से कई ऐसे हॉट किसिंग सीन हैं जो आज भी आपके जहन में होंगे।

ऐश्वर्या-ऋतिक(धूम-2)

साल 2006 में आई फिल्म धूम 2 में ऋतिक और ऐश के बीच फिल्माया गया ये लिप लॉक बॉलीवुड के सबसे ज्यादा विवादित किसिंग सीन्स में से एक रहा। ऐश और ऋतिक के बीच शूट हुआ से किसिंग सीन काफी लंबे समय तक लोगों की चर्चा का विषय बना रहा।

 रानी मुखर्जी-अमिताभ बच्चन (ब्लैक)

रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन एक साथ कई फिल्मों में नज़र आए फिल्म बाबूल में अमिताभ बच्चन नें रानी मुखर्जी के ससुर का रोल प्ले किया था वहीं फिल्म कभी खुशी कभी गम में रानी अमिताभ बच्चन की दोस्त की बेटी के रोल में नज़र आईं लेकिन साल 2005 में आई फिल्म ब्लैक में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन नें जिस तरह से पर्दे पर किसिंग सीन दिया वो आज भी लोगों को अच्छे से याद है।

इमरान हाशमी- जैकलीन ( मर्डर 2)

इमरान हाशमी बॉलीवुड में एक सीरियल किसर की छवी बनाए हुए हैं और इसी के लिए जाने जाते हैं लेकिन  फिल्मी पर्दे पर फिल्म मर्डर 2 में इमरान हाशमी और जैक्लीन नें जिस तरह का लिपलॉक सीन किया उसनें दर्शकों के बीच सनसनी मचा दी।

शाहरूख खान-कैटरीना कैफ (जब तक है जान)

यश चोपड़ा के निर्देशन मे बनी उनकी आखिरी फिल्म जब तक है जान में शाहरूख खान और कैटरीना कैफ के बीच हुए किसिंग सीन की भी बॉलीवुड गलियारों में काफी चर्चा हुई खबरों की मानें तो कैटरीना और शाहरूख का ये लिपलॉक देख कैटीना के तथाकथित एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान उनसे बेहद नाराज़ भी हुए थे।

शबाना आज़मी – नंदिता दास ( फायर)

शबाना आज़मी और नंदिता दास की फिल्म फायर ऱिलीज़ के पहले से ही लगातार कई सीन्स को लेकर विवादों में रही फिल्म शबाना आज़मी और नंदिता दास के बीच बोल्ड सीन और किसिंग सीन को लेकर भी काफी विवाद हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button