Hindi

शाहरूख खान का फैंस को अनोखा तौफा फैंस के लिए जारी किया अपना नंबर कभी भी कॉल कीजिए

बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख़ खान की  हर बात निराली होती है शाहरूख हर बार कुछ ऐसा करते हैं जिससे उनके फैंस उनसे पहले से भी ज्यादा पसंद करने लगते हैं  आखिर शाहरूख के पास दिल जीतने का हुनर जो है उनका यही हुनर तो उन्हें बॉलीवुड का बादशाह बनाता है। बॉक्स ऑफिस पर शाहरूख की कुछ फिल्में भले ही अच्छी कमाई ना कर पाईं हों लेकिन उन्हें अपने फैंस के दिलों में बने रहना बखूबी आता है

तभी तो शाहरूख नें हालही में अपने फैंस के लिए अपना नंबर जारी किया है जिससे शाहरूख के फैंस जब चाहे उनसे बात कर सकते हैं उन्हें कॉल कर सकते हैं या उन्हें वाइस मैसेज भी भेज सकते हैं। शाहरूख नें अपने फैंस के साथ अपना नंबर शेयर करते हुए उनसे खुले आम कहा की वो जब चाहे उन्हें कॉल कर उनसे बात कर सकते हैं और अगर कभी बात नही हो पाती है तो फैंस उन्हें वॉइस कॉल भी कर सकते हैं और अपना मैसेज सीधे अपने इस चहेते अभिनेता को भेज सकते हैं। शाहरूख का  नंबर 5559960321 है।

हालही में शाहरूख राजीव मसंद के इंटरव्यू का हिस्सा बनें जिसमें शाहरूख नें फैंस के साथ भी ढेर सारी बातें की शाहरूख के फैंस उनसे डायरेक्ट सवाल कर सकते थे शाहरूख अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे तभी शाहरूख के एक फैंन नें उनसे उनका नंबर मांगा जिस पर शाहरूख नें अपना नंबर फैंस को बेहिचक देते हुए अपने सभी फैंस से कहा की इस नंबर पर वो जब चाहें शाहरूख से अपने दिल की बात कह सकते हैं ।

 

शो में इंटरव्यू के दौरान फैंस नें  शाहरूख से लगभग 10 सवाल किए जिसमें एक सवाल शाहरूख का टैटू को लेकर था आपने शाहरूख और अनुष्का की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के गानों के दौरान कई बार शाहरूख की बॉडी में बनें टैटू को देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की शाहरूख रियल लाइफ में टैटू बनवाने से काफी डरते हैं। शाहरूख के फैंस नें उनसे पूछा की क्या उन्हें टैटू बनवाना पसंद है इस पर शाहरूख नें हंसते हुए कहा की नही उन्हें सच में टैटू से बहुत डर लगता है। आपको बता दें की शाहरूख और अनुष्का की फिल्म जब हैरी मेट सेज़ल अगले महीने रिलीज़ हो रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button