Hindi

कटप्पा’ की शिकायत पर यूट्यूब नें ढिंचैक पूजा के सभी गानों को किया डिलीट जानें क्या है पूरा मामला

अपनी बेसूरी आवाज़ से सोशल साइट और यूट्यूब पर अच्छे-अच्छे फिल्मी गानों की बैंड बजाने वाली ढिंचैक पूजा को सोशल साइट पर काफी गालियां मिलीं तो वहीं कई लोगों आज उनके फैंन भी हो गए हैं यही वजह है की ढिंचैक पूजा के कई गानों पर कई मिलियन व्यूज़ आए हैं लेकिन कटप्पा को ढिंचैक पूजा का ये स्टारडम पसंद नही आया तभी तो कटप्पा के एक ही वार से  यूट्यूब नें कुछ ही समय के भीतर ढिंचैक पूजा के सभी गानों को डिलीट कर दिया ।

दरअसल कटप्पा नें ढिंचैक पूजा के सभी गानों सेल्फी मैंने ले ली आज’ और ‘पिंक स्कूटर’ जैसे गानों पर कॉपीराइट का क्लेम किया है जिसके बाद यूट्यूब नें ढिंचैक पूजा के सभी गानों को यूट्यूब से हटा दिया है । अपने बेसुरे गानों से कुछ ही समय में सोशल मीडिया स्टार बनी ढिंचैक पूजा के फैंस इस खबर को जानने के बाद यकीनन थोड़े दुखी होंगें।

वैसे अगर आप ये सोच रहे हैं की बाहुबली वाले कटप्पा नें ये सब किया है तो हमको बता दें की नही ये सब बाहुबली के कटप्पा नें नही बलकी कटप्पा सिंह नाम के एक व्यक्ति नें ऐसा किया है आपको बता दें की यूट्यूब पर ढिंचैक पूजा के तकरीबन 12 वीडियो को यूट्यूब नें हटा दिया है।

कटप्पा सिंह नाम के व्यक्ति के कहने पर भले ही ढिंचैक पूजा के ये पॉपुलर गाने हटा दिए गए हैं लेकिन इसके बाद भी उनके कई गाने अब भी यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हो रहे हैं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसी अंजान व्यक्ति नें ढिंचैक पूजा का अकाउंट हैक कर लिया है। और उनके वीडियो को हटा दिया है लेकिन कॉपीराइट का ये क्लेम जो वीडियो पर दिखाई दे रहा है इससे पता चलता है की यूट्यूब नें कॉपीराइट का क्लेम आने के बाद इन वीडियोस को हटाया है।

सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद से ही ढिंचैक पूजा का काफी मज़ाक उड़ाया जा रहा है कुछ लोग तो ये कह रहे हैं की बाहुबली को मारने के बाद कटप्पा का अगला टारगेट ढिंचैक पूजा ही थीं।

 

आपको सुनकर हैरानी होगी की दिल्ली की ढिंचैक पूजा के इतने बेसुरे गाने के बाद भी उनके चैनल के तकरीबन 1 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं वहीं उनके कुछ गानों पर 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ आए हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button