बॉलीवुड के ऐसे विलेन जिनके आगे हीरो की भी छुट्टी हो गई थी, देखें
बॉलीवुड की दुनिया में सबसे ज्यादा यदि चर्चा में रहते है तो हीरो और हिरोइन ही चर्चा में रहते हैं। आपने अखबारों और टीवी में देखा होगा जो हीरो की भूमिका निभाता है या कोई हिरोइन कुछ करती है तो उसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। दुनिया भर के लोग सिर्फ हीरो को जानते है फिल्म में काम करने वाले विलेन को शायद ही जाने, पर बॉलीवुड के इतिहास में ऐसे भी विलेन है जिन्होंने अपनी एक ऐसी पहचान बना ली है की जब भी उन फिल्मों की चर्चा होती है तो हीरो का नाम नहीं विलेन का नाम लिया जाता है।चलिए बीते हुए कल के कुछ विलेन से आपको मिलाता हूँ।
कांचा – 2011 में आई फिल्म अग्निपथ में कांचा का रोल निभाने वाले संजय दत्त ने विलेन के रूप में भी हीरो से ज्यादा पोपुलारिटी पा ली थी। इतना ही नहीं इनका किरदार ऐसा था की जो भी इस फिल्म को देखता सिर्फ कांचा की ही चर्चा करता था।
लज्जा शंकर पांडे – फिल्म संघर्ष में आशुतोष राणा ने लज्जा शंकर का रोल निभाया था। इस फिल्म में लज्जा शंकर ने सभी के दिल में एक छाप छोड़ दी थी। उस जमाने में जब लोग हीरो को ज्यादा पसंद करते थे, उसी दौरान कुछ ऐसा भी हुआ था की लोगों को विलेन भी पसंद आने लगे।