Hindi
शिया समुदाय ने की फिल्म ‘रईस’ को बैन करने की मांग, एक सीन पर उठ रहे है सवाल
अभी हाल ही में शाहरुख़ कहाँ की फिल्म ‘राईस’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर के बाद यह फिल्म विवादों में फस चुकी है। अभी फिल्म का ट्रेलर ही रिलीज हुआ है,की फिल्म विवादों से पूरी तरह से घिरी हुई नजर आ रही है। फिल्म की शुरुआत के समय से अब तक फिल्म पर 7 आरोप लग चुके हैं। अब यह आरोप शिया धर्म के लोगों ने लगाया है। बताया जा रहा है,कीएक सीन में शिया धर्म की भावनाओ को ठेस पहुची है। फिल्म के इस सिन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गयी है। जानिये इसके बारे में इस सीन का हुआ विरोध – शिया धर्म का आरोप है,की उनके धर्म को इस फिल्म के एक सीन से ठेस पहुंची है। फिल्म के एक सिन में शाहरुख़ कहाँ शिया के पवित्र आलम-ए-मुबारक के उपर से कूदते हुए नजर आ रहे हैं। इस सिन पर शिया धर्म वालों का कहना है की उनके धर्म का इस फिल्म में अपमान किया जा रहा है।