Hindi

अपनी एक फिल्म के लिए दीपिका ने बदला अपना लुक, अब कुछ ऐसी दिखेगी देखें तस्वीरें

आजकल अपने अफेयर के कारण और जबरदस्त अभिनय के कारण चर्चाओं में चल रही भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को तो आप जानते ही होंगे।  दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह के साथ रिलेशन के चलते सुर्ख़ियों में है।  कुछ दिनों पहले ये भी खबरा रही थी की इन दोनों की लव स्टोरी का दी एंड हो गया है।  लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ जैसे ही इन दोनों कपल्स को टाइम मिला ये फिर से एक दुसरे के साथ दिखी दिए।  दीपिका अभी अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में बीजी है और रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘बेफिक्रे’ के परमोशन पर बीजी है जो की रिलीज होने वाली है।deepika_majid-majidi_1_14  दीपिका ने फिल्म ‘ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज’ से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा है।  दीपिका पादुकोण की ये फिल्म साल 2017 में रिलीज होगी।  देखा जाता है की दीपिका पादुकोण का लुक काफी ग्लैमरस है।  वे बहुत सुंदर ऐक्ट्रेस है।  लेकिन हल ही में डायरेक्टर माजिद मजीद की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button