‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘माधवी भाभी’ का बोल्ड अंदाज़!
“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” सीरियल भारत देश का सबसे ज्यादा कामयाब सीरियल है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सब इस शो के दीवाने हैं। कुछ समय पहले इस शो ने 2000 एपिसोड पूरे कर लिये हैं। इस शो की कामयाबी के पीछे इस शो के कलाकारों का हाथ है। लेकिन आज हम बात करेंगे सोनालिका जोशी उर्फ़ माधवी भाभी की।
आज हम आपको सोनालिका जोशी की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिनसे आप जानेंगे उनकी असल ज़िंदगी के बारे में।
कैसे हुई एक्टिंग करियर की शुरुआत?
सोनालिका का जन्म 5 जून 1976 को महाराष्ट्र में हुआ। सोनालिका ने एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की थी। सोनालिका बहुत सारी मराठी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
सीरियल में क्या है भूमिका?
“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” सीरियल में माधवी आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी हैं। जो घर में आचार पापड़ का काम करती हैं और सीरियल में माधवी भाभी की एक बेटी भी है जिसका नाम सोनू भिड़े है।
कैसी है निजी जिंदगी?
सोनालिका निजी जिंदगी में काफी धार्मिक किस्म की हैं। सोनालिका जोशी की शादी हो चुकी है। सोनालिका के पति का नाम समीर जोशी है और एक बेटी भी है जिसका नाम आर्या जोशी है।
कब मिला तारक मेहता… शो?
सोनालिका जोशी ने काफी मराठी फ़िल्में की हैं और ऐड में भी काम कर चुकी हैं। 2008 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो में सोनालिका जोशी ने माधवी का किरदार निभाया और आज भी 8 सालों से वे यह किरदार निभा रही हैं।
काफी स्टाइलिश है निजी ज़िन्दगी।
सीरियल में सोनालिका जोशी काफी संस्कारी नज़र आती हैं पर असल जिंदगी में सोनालिका एक स्टाइलिश महिला हैं।