Hindi

इन्दर कुमार ही नहीं इन 9 मशहूर बॉलीवुड हस्तियों की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी

ऐसा लगता है जैसे 2017 बॉलीवुड की दुनिया के लिए एक बहुत तूफ़ान लेकर आया है। एक तरफ बॉलीवुड की फिल्मों से ज्यादा कमाल ‘बाहुबली 2’ ने दिखाया तो दूसरी तरफ बॉलीवुड ने महान कलाकार को भी खोया है। इस साल के 7 महीने अभी गुजरे है और इन 7 महीनों में बॉलीवुड ने बहुत से अच्छे और महान कलाकारों को खो दिया है। खैर हम चर्चा कर रहे हैं यहाँ उन कलाकरों की जिनकी मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बना है। आइये जानते है की किन कलाकारों की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

रीमा लागु – बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रीमा लागु ने भी इस साल ही दुनिया को अलविदा कहा है। आपको पता होगा की इनकी मृत्यु भी हार्ट अटैक से हुई थी। इन्होने बॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं अनेक टीवी शो में भी काम किया था।

इन्दर कुमार – सलमान के बहुत करीबी कहलाए जाने वाले इन्दर कुमार ने भी इस साल पिछले महीने में ही दुनिया को अलविदा कहा है। इन्दर ने अनेक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इनकी उम्र 44 साल थी और इनकी मृत्यु भी हार्ट अटैक से हुई थी।

राजेश विवेक – राजेश ने स्वदेश और लगान जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। इन्होने अनेक कॉमेडी शो में भी काम किया। इनकी मृत्यु भी हार्ट अटैक के कारण हुई थी।

ओम पुरी – बॉलीवुड को एक नया रुख देने वाली ओम पुरी ने बॉलीवुड की दुनिया को तो मरते दम तक अलविदा नहीं कहा था। पर दुनिया को अलविदा हार्ट अटैक के कारण कर दिया। इनकी आखिरी फिल्म ट्यूबलाइट थी।

रज्जाक खान – अपनी कॉमडी से सभी के दिल में जगह बनाने वाले रज्जाक खान की मृत्यु भी हार्ट अटैक के कारण हुई थी। इनकी मृत्यु पिछले साल हुई थी।

फारुख शेख – फारुख शैख बॉलीवुड की उन फिल्मों में काम कर चुके है जब बॉलीवुड के पास इतने एक्टर नहीं थे। इन्होने ‘किसी से न कहना’ जैसी फिल्मों में काम किया था। इनकी मृत्यु का कारण भी हार्ट अटैक था।

देव आनंद – बॉलीवुड के सुपर स्टार कहलाये जाने वाले देवा आनंद की मृत्यु भी हार्ट अटैक के कारण हुई थी।

आरती अग्रवाल – आरती अग्रवाल ने 2000 में फिल्म पागलपन से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। और करीब 15 साल बाद 2015  में बॉलीवुड की दुनिया को ही नहीं पूरी दुनिया को अलविदा हार्ट अटैक के कारण कर दिया था। यानी उनकी मृत्यु हो गई थी।

विनोद मेहरा – बॉलीवुड की 90’s की फिल्मों में काम करने वाले विनोद ने बॉलीवुड को उस वक्त पहचान दिलवाई जब बॉलीवुड ब्लैकएंडवाइट हुआ करता था। इनकी मृत्यु भी हार्ट अटैक के कारण हो गई थी।

 

Related Articles

Back to top button