Hindi

85 साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू कर मिशाल बनीं पुष्पा जोशी,अभिनेत्री काजोल नें शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड में आपको ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्रियां मिलेंगें जिन्होनें बेहद कम उम्र में ही फिल्मों में डेब्यू करना शुरू किया था लेकिन क्या आप जानते हैं की ऐसे भी कई लोग हैं जिन्होनें बॉलीवुड में देर से अपना करियर शुरू किया लेकिन आज सफलता की बुलंदियों पर हैं आपने अपने बड़े -बुजुर्गों के मुंह से अक्सर ये कहावत सुनी होगी की देर आए दुरूस्त आए यह कहावत कई बार आपके आस पास के लोगों पर लागू होती है।

लेकिन यहां हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी महिला की जिन्होनें इस कहावत को सार्थक कर दिखाया और 85 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू कर लोगों के सामने ये मिशाल पेश की है की कला की कोई उम्र नही होती। हालही में अजय देवगन की फिल्म रेड के साथ 85 साल की बुज़ुर्ग महिला नें बॉलीवुड में डेब्यू किया। पुष्पा जोशी नाम की इन बुजुर्ग महिला के इस काम से उनके घर वाले काफी खुश हैं इतना ही नही फिल्म अभिनेता अजय देवगन नें भी पुष्पा जोशी के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं।

https://www.instagram.com/p/BgbG7SPnBPK/?taken-by=kajol

खबरों की मानें तो अजय देवगन नें शूटिंग के दौरान पुष्पा जोशी को सीन के लिए सहज करवाने के लिए शूटिंग से पहले भी कई दफा उनसे मुलाकात की और उनसें बातें कीं जिसके बाद अजय देवगन के साथ पुष्पा नें बेहद आसानी से अपना शूट खत्म किया अपनी ख्वाईश को पूरा होता देख पुष्पा बेहद खुश हैं साथ ही वो ऐसे लोगों के लिए मिशाल बन चुकी हैं जो सपने तो देखते हैं लेकिन वक्त और हालात के आगे अपने गुठने टेक देते हैं।

पुष्पा का एक वीडियो अजय देवगन की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल नें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। साथ ही काजोल नें पुष्पा के वीडियो के साथ एक अच्छा कैप्शन भी दिया है। की ये हैं अम्मा इन्हें आप अपने घर जरूर ले जाना चाहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button