Hindi
		
	
	
इन 8 सांवली अभिनेत्रियों का हर कोई है दीवाना, देखें !


काजोल – आज काजोल की खूबसूरती के सब दीवाने है. एक समय था जब काजोल के रंग के लोग दीवाने नहीं हुआ करते थे पर उनकी एक्टिंग के कायल हुआ करते थे. पर आज उन्होंने अनेक तरह की सर्जरी से अपना रंग बदल लिया है. पहले यह भी सांवली अभिनेत्रियों में गिनी जाती थी.
कोकणा सेन शर्मा – कोकणा सेन ने बॉलीवुड में आज बहुत नाम कमा लिया है. इनकी त्वचा भी सांवली है पर इनकी एक्टिंग लाजवाब है. अपनी एक्टिंग के दम पर कोकणा ने बॉलीवुड में एक ख़ास पहचान बना ली है.
