Hindi

76 के इस सुपर स्टार की अपनी ही कज़िन बहन नें लगाया यौन शोषण का आरोप

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की खबरें कोई नई बात नही है अक्सर ही किसी ना किसी फिल्म निर्देशक फिल्मेकर पर फिल्मों में काम दिलाने के बहाने यौन शोषण का आरोप लगता रहा है हालही में बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर जितेंद्र पर यौन शोषण का आरोप लगा है यह आरोप उनकी ही अपनी कज़िन नें लगाया है जिसकी वजह से जितेंद्र की मुश्किलें बढ़ गई हैं 76 साल के जितेंद्र पर यह आरोप लगाने वाली उनकी कज़िन का कहना है की फिल्म अभिनेता जितेन्द्र शूटिंग दिखाने के बहाने उन्हें दिल्ली से मनाली लेकर गए थे और वहां होटल में उनके साथ शारीरिक शोषण किया।

आपको बता दें की यह घटना अभी की नही बलकी 1971 की है जितेंद्र की कज़िन नें 2 पन्ने की लिखित शिकायत में हिमाचल पुलिस से इस बात की शिकायत की है की जितेंद्र उन्हें 1971 में अपनी किसी फिल्म की शूटिंग दिखाने के बहाने अपनी कार से दिल्ली से मनाली लेकर गए थे जहां उन्होनें शराब के नशे में चूर होकर उनका शारीरिक शोषण किया। पीड़ित कज़िन नें यह बात भी कही की वो उसी दौरान पुलिस के सामने यह सब बताना चाहती थीं लेकिन अपने माता पिता के कहने पर बदनामी के डर से वो खामोश रहीं।

लेकिन अब उनके माता पिता इस दुनिया में नही हैं इसी लिए उन्होनें अपना दर्द पुलिस के सामने बयां किया। हालाकि हिमाचल पुलिस नें जितेंद्र के खिलाफ किसी तरह की कोई लिखित शिकायत या एफआईआर अब तक दर्ज नही की है।

जितेंद्र नें अब तक बारे मीडिया के सामने किसी तरह का कोई ऑफिशियल बयान नही दिया है। आपको बता दें की पीड़िता नें ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है हिमाचल प्रदेश के डीजीपी नें इस मामले में जानकारी देते हुए इस बात को कुबूल किया है की उनके पास इस घटना की ऑनलाइन शिकायत आई है जिसकी छानबीन की जा रही है

Show More

Related Articles

Back to top button