Hindi

Badhaai Ho: आखिरकार तीसरे हफ्ते में होगी 100 करोड़ क्लब में एंट्री जाने अब तक कलेक्शन

आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, सान्या मल्होत्रा और गजराज राव की फिल्म “बधाई हो” दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई कर रही है. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 28 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इस तरह ये फिल्म अब तक 94 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. फिल्म तीसरे हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई कर लेगी. तय है कि बधाई हो 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली आयुष्मान के करियर की पहली फिल्म बन जाएगी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दूसरे हफ्ते में बधाई हो की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं.

दूसरे हफ्ते में गुरुवार तक फिल्म ने कुल 28.15 करोड़ की कमाई की. दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 3.40 करोड़, शनिवार को 6.60 करोड़, रविवार को 8.15 करोड़, सोमवार को 2.60 करोड़, मंगलवार को 2.50 करोड़, बुधावार को 2.35 करोड़ और गुरुवार को 2.55 करोड़ की कमाई दर्ज हुई. भारतीय बाजार में अब तक ये फिल्म कुल 94.25 करोड़ कमा चुकी है.

भारतीय बाजार में फिल्म ने पहले हफ्ते में 66.10 करोड़ की कमाई की थी. बधाई हो सुपर डुपर हिट है. फिल्म की मौजूदा कमाई को देखते हुए माना जा रहा है कि तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी तेज रफ्तार बनी रहेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button