Hindi

लारा दत्ता के पति महेश भूपति ने खोला साजिद की करतूतों का चिट्ठा, ‘हाउसफुल के सेट पर एक्ट्रेस के साथ करते थे ये सब’

तनुश्री दत्ता के बाद बॉलीवुड की बहुत सी एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया । इसमें जिस डायरेक्टर का नाम सबसे ज्यादा बदनाम हुआ वो हैं साजिद खान.

साजिद खान पर कई महिलाओं ने अश्लील बातें और यौन शोषण करने का आरोप लगाया .इन आरोपों के बाद साजिद की बहन फराह खान और कजिन फरहान अख्तर ने भी उनका विरोध किया.

हाल ही में एक इंटरव्यू में लारा दत्ता के पति महेश भूपति ने भी साजिद की करतूतों का चिट्ठा खोल दिया । टेनिस प्लेयर महेश भूपति ने बताया कि साजिद अपनी हाउसफुल की कोस्टार के साथ बेतुकी और अश्लील बातें करते थे । जिससे वो बहुत असहज हो जाती थी । लारा ने शादी से पहले साजिद की शिकायत महेश भूपति से की थी.

महेश भूपति ने बताया, ‘जब हम एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो लारा ‘हाउसफुल’ की शूटिंग कर रही थी। उस समय हम लोग लंदन में थे। वह और उसकी करीबी दोस्त जो कि हेयर ड्रेसर थी, वह इस बात की शिकायत करती थी कि उनकी एक सह कलाकार के साथ साजिद खान खराब और अश्लील व्यवहार कर रहे थे।’


भूपति बरखा दत्त के साथ ‘वी द विमन’ कार्यक्रम में रविवार की रात में बात कर रहे थे। साजिद खान के निर्देशन में 2010 में बनी फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, दीपिका पादुकोण, जिया खान और अर्जुन रामपाल थे। भूपति ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि तुम चारों (जो उस फिल्म में काम रहे थे) साजिद के आचरण के भागीदार हो क्योंकि तुमने उसका विरोध नहीं किया।

भूपति ने कहा, ‘वह जानते हैं कि फिल्मी दुनिया अलग तरह से काम करती है, लेकिन फिर भी किसी के अशोभनीय व्यवहार की अनदेखी नहीं की जा सकती।’ बता दें कि आरोप लगने के बाद साजिद खान ने ‘हाउसफुल 4’ के निर्देशन से खुद को अलग कर लिया । साथ ही अक्षय कुमार ने भी एक नोट जारी कर साजिद के व्यवहार की आलोचना की थी ।

Show More

Related Articles

Back to top button