Hindi
6th में फेल होने के बावजूद, बॉलीवुड को दे चूका है यह व्यक्ति एक नई दिशा
विडियो कैसेट बेचते थे कभी – इनकी जिन्दगी भी ठीक ‘हीरो आलोम’ की तरह ही है। वो भी कभी विडियो कैसेट बेचा करते थे और यह भी विडियो कैसेट बेचते थे। इन्होने बताया की उन्होंने बचपन से ही इसी काम करने को जारी रखा बहुत सालों तक इसी काम को किया। उसके बाद विडियो कैसेट की बिक्री कम होने लगी तो जॉब के लिए दूसरी जगह चला गया।
मिथुन से मिला करते तह हाफ पैंट में – मिथुन चक्रवर्ती ने भी एक बार कहा था की जो बच्चा मेरे घर हाफ पैंट में आया करता था वो आज इतना कामयाब है। वो कोई और नहीं मधुर भंडारकर ही थे। आज उनकी कामयाबी की लोग मिसाल देते हैं।