Hindi

62 साल के आदमी को 18 साल की लड़की से हुआ प्यार, दोनों ने कर ली शादी

कहते है ना की प्यार ना उम्र देखता है और ना ही रुतबा. यदि कोई कहता है की प्यार उम्र देखता है तो आज की यह खबर पढने के बाद वो उम्र का तो जिक्र नहीं करेगा. जी हाँ आज हम आपको एक ऐसी खबर से रूबरू करवा रहे हैं, इस खबर को पढने के बाद आप कहोगे की सच में प्यार किसी से भी हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे प्यार की कहानी बता रहे है जिसे हम एक दादा और पोती की कहानी कह सकते थे अगर उनका रिश्ता अलग होता तो.

62 साल का आदमी और 18 साल की लड़की – आपको पढ़कर अजीब लगेगा पर सच है, हाल ही में इंडोनेशिया में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसका जिक्र करने के लिए हम सब मजबूर हो गये है. इंडोनेशिया में रहने वाले सुलेमान ने एक 18 साल की लड़की से शादी की है. आपको बता दूँ की सुलेमान की उम्र 62 साल है.

यह कैसा मेल है – आपको यह पढ़कर हैरानी होगी की एक 18 साल की लड़की 62 साल के बूढ़े आदमी से शादी करेगी, पर ऐसा हुआ है और यह कोई अरेंज मेरिज नहीं है. लड़की ने लव मेरिज की है. लड़की का नाम डायना है.

कैसे हुआ प्यार – सुलेमान से जब एक इंग्लिश अखबार ने इंटरव्यू लिया तो उन्होंने बताया की ‘डायना के पिता एक लौहार है. सुलेमान कहते हैं की मैं अक्सर डायना के घर जाता था, और जब भी मैं डायना से मिलता तो मुझे अच्छा लगता था. डायना भी मुझे पसंद करती थी और हमेशा मेरे जाने के बाद वो मुझे चाय पिलाती थी. धीरे धीरे हम दोनों में बातचीत हुई और एक दिन मैंने डायना के पिता से उसका हाथ मांग लिया. उसके पिता ने मना कर दिया पर डायना के मनाने पर वो भी राजी हो गये और हमारी शादी करवा दी.

पहले से शादी शुदा है सुलेमान – सुलेमान की पहले से शादी भी हो चुकी है और उनके बच्चे भी है. पर उनकी पत्नी की बहुत सालों पहले मौत हो गई थी. उसके बाद सुलेमान अकेले हो गये. वो कहते हैं की डायना के आने के बाद एक बार फिर वो बहुत खुश है. क्योंकि उन्हें जीने की वजह मिल गई है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button