Hindi

6 साल बाद अंकिता से ब्रेकअप की वजह पर बोले सुशांत किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राबता भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा पाई लेकिन सुशांत इन  दिनों अपनी इस फिल्म से ज्यादा अंकिता के साथ अपने ब्रेक अप के खुलासे को लेकर मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के 6 साल पुराने रिश्ते को टूटे भले ही काफी वक्त हो चला है लेकिन अंकिता और सुशांत दोनों ही ब्रेक अप की असल वजह पर चुप्पी साधे हुए थे काफी लंबे समय बाद सुशांत नें आखिरकार ब्रेकअप की वजहों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए है हैरान कर देने वाला खुलासा किया है ।

हालही में एक पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में सुशांत नें अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से जुड़ी कई बातें कीं सुशांत नें कहा की कई बार अंकिता और उनके ब्रेकअप की वजह अंकिता का नशे में होना और शराब पीना बताया गया तो कई बार उनका अफेयर किसी और महिला के साथ होना बताया गया जबकी ऐसी कोई बात नही थी ।

सुशांत नें अंकिता के बारे में आगे बताया की अंकिता शराबी नही हैं उन्हें शराब की लत बिलकुल नही है हमारे ब्रेक अप की वजह मेरे निजी कारण हैं मेरे कुछ पर्सनल रीज़न की वजह से हमने एक दूसरे के साथ अलग होने का फैसला किया और जो भी कारण हैं वो हम दोनों के पर्सनल हैं उनके बारे में मै किसी को भी कुछ भी बताना जरूरी नही समझता ।

ज्ञात हो की फिल्म राबता में सुशांत और कृति सेनन के इंटीमेट और किसिंग सीन को लेकर अंकिता और सुशांत के बीच झगड़े हुए थे खबरों की मानें तो अंकिता  सुशांत और कृति की बढ़ती नजदीकियों को बर्दाश्त नही कर पाईं खबरें तो ये भी आईं की राबता की शूटिंग के दौरान ही सुशांत और कृति एक दूसरे के करीब आए दोनों में अफेयर शुरू हुआ जिसे अंकिता सहन नही कर पाईं और इसी लिए उन्होनें सुशांत को सबके सामने थप्पड़ भी मारा था इस हादसे के बाद सुशांत और अंकिता नें हमेशा के लिए अपने राश्ते अलग कर लिए ।

हालाकि कुछ समय पहले ही सुशांत और अंकिता एक साथ एक कैफे में कॉफी पीते नज़र आए जिसके बाद दोनों के फैंस इस बात का अंदाज़ा लगा रहे थे की ये दोनों एक बार फिर एक साथ आ सकते हैं लेकिन सुशांत नें ये साफ कर दिया वो और अंकिता महज़ अच्छे दोस्त हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button