Hindi

52 साल की उम्र में दूल्हा बनें ये अभिनेता, 27 साल की लड़की से की शादी

कई टीवी शोज़ और  म्यूज़िक एल्बम में काम कर चुके एक्टर  मिलिंद सोमन कैप्टन व्योम और नूरजहां जैसे टीवी शोज़ में में भी नज़र आ चुके हैं। 52 साल के मिलिंद एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध रहे हैं  मिलिंद सोमन कुछ समय पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ली गई अपनी तस्वीर के चलते सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए रहे आपको बता दें की मिलिंद सोमन अपनी 27 साल की गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से 21 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अपने कुछ खास दोस्तों और परिवार के साथ मिलिंद अपनी हल्दी सेरेमनी में नाचते हुए नज़र आ रहे हैं।

मिलिंद से शादी को लेकर उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता बेहद खुश हैं अंकिता के हांथों में मिलिंद के नाम की मेहंदी लग चुकी है। अंकिता नें एक हाथ से मिलिंद की एक आंख बंद कर रखी है।

https://www.instagram.com/p/BhzeaKFgHrd/?taken-by=anjubangalore

अंकिता और मिलिंद का ये पोज़ बेहद प्यारा लग रहा है।

अंकिता और मिलिंद की हल्दी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं।

शादी की थीम ट्रेडिशनल इंडियन गांव की थीम पर रखी गई है इस बात का अंदाज़ा आप इन तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं फूलों से सजा ये मंडप द्वार देखकर आपको गांव की याद जरूर आ जाएगी।

 

https://www.instagram.com/p/Bh0wjSagp5a/?taken-by=anjubangalore

ज्ञात हो कि इससे पहले मिलिंद सोमन नें 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस Mylene Jampanoi से शादी की थी। लेकिन ये शादी ज्यादा लंबे समय तक नही टिक सकी और शादी के तीन साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। मिलिंद अपने से उम्र में काफी छोटी अंकिता को  तकरीबन दो साल से डेट कर रहे हैं।  आपको बता दें कि अंकिता का असली नाम सुंकुस्मिता कंवर है।  अंकिता नें साल 2013 में एयर एशिया में बतौर केबिन एग्जीक्यूटिव काम करना शुरू किया था। अंकिता असमी के अलावा, हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच और बंगाली  भाषा भी काफी अच्छे से बोल सकती हैं। 

 

मिलिंद की तरह की अंकिता को भी दौड़ना, और स्विमिंग करना काफी पसंद है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button