Hindi

50 की उम्र में एक बार फिर पिता बनें ये एक्टर, बुरे बर्ताव के चलते 6 बार हो चुके हैं बैन

बॉलीवुड और साउथ की कई सुपर हिट फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले बॉलीवुड और साउथ स्टार प्रकाश राज को शूटिंग के दौरान बुरे बर्ताव के लिए 6 बार बैन किया जा चुका है।

प्रकाश राज अपने नेगेटिव दमदार किरदार के लिए जाने जाते हैं और 50 साल की उम्र में एक बार फिर पिता बने हैं । 26 मार्च 1965 को बेगलुरू में जन्में प्रकाश राज कन्नड़ फिल्मों के बाद तमिल सिनेमा में काम करना शुरू किया  आपको बता दें की थिएटर से फिल्मों में करियर बनाने वाले प्रकाश राज नें तमिल फिल्म ड्यूट के साथ फिल्मों में डेब्यू किया था ।

तेलुगू सिनेमा नें प्रकाश राज पर सेट पर बुरा बर्ताव करने के चलते तकरीबन 6 सालों के लिए बैन लगा दिया था मीडिया में खबरें आईं थीं की प्रकाश राज़ के खिलाफ तेलुगू सिनेमा के कई प्रोड्यूसर्स और फिल्मेकर्स नें साज़िश रची है ।

हालाकिं प्रकाश राज से जब मीडिया नें इस बारे में सवाल किया तो उनका कहना था की वो नियम और कायदों को लेकर थोड़े शख्त हैं आपको बता दें की प्रकाश राज हर फिल्म के लिए कम से कम 2 करोड़ रूपए लेते हैं ।

आपको जानकर हैरानी होगी की बॉलीवुड और टॉलीवुड के इस मशहूर सितारे नें आज तक अपना कोई मैनेजर नही रखा ,प्रकाश अपने काम और फिल्मों से जुड़े सारे फैसले खुद ही लेते हैं । इतना ही नही प्रकाश अपनी कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा चैरिटी में दान करते है । प्रकाश राज की पहली कमाई 300 रूपए थी जो उन्हें थियेटर में काम करने य स्ट्रीट प्ले करने के दौरान मिलती थी। 300 रूपए से 2 करोड़ का सफर तय करने के लिए प्रकाश को काफी लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा ।

 

सन 1994 में प्रकाश नें साउथ की एक्ट्रेस ललिता कुमारी के साथ शादी की थी लेकिन काफी लंबे समय तक एक साथ रहने के बाद प्रकाश नें साल 2009 में अपनी पहली पत्नि ललिता कुमारी को तलाक दे दिया तलाक के एक साल बाद ही प्रकाश नें मशहूर कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी की ।

बीते साल 3 फरवरी को 50 की उम्र में प्रकाश की दूसरी पत्नि पोनी नें एक बेटे को जन्म दिया । पोनी प्रकाश से 12 साल छोटी हैं, पहली पत्नि ललिता से प्रकाश की 2 बेटियां मेघना और पूजा है ।

ज्ञात हो की तमिल, मलयालम, तेलुगु फिल्मों में सफलता हासिल करने के बाद प्रकाश नें साल 2009 में वॉन्टेड फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी, जिसके बाद प्रकाश नें हीरोपंति, सिंघम दंबग2 जैसी कई बॉलीवुड फिल्में की ।

Show More

Related Articles

Back to top button