Hindi

5 साल से लापता इस बॉलीवुड अभिनेत्री नें करवाई प्लास्टिक सर्जरी

बॉलीवुड अभिनेत्री और ‘बिग बॉस 8’ की कंटेस्टेंट मिनिषा लांबा नें हालही में अपना 33 वां जन्मदिन मनाया। 18 जनवरी 1985 को दिल्ली में जन्मीं मिनिषा नें 2005 में हिंदी फिल्म यहां के साथ अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू किया इस फिल्म के लिए मिनिषा का नाम बेस्ट फीमेल डेब्यूटेंट अवॉर्ड में भी नॉमिनेटेड हुआ। आपने अक्सर ही बॉलीवुड सितारों को अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्लॉस्टिक सर्जरी का सहारा लेते देखा होगा।

मिनिषा नें भी  अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नाक की सर्जरी करवाई। हरियाणा की इस अभिनेत्री नें 2015 में अपने ब्वॉयफ्रेंड रियान थाम के साथ शादी की थी। साल 2013 में मिनिषा और रियान दोनों एक दूसरे से पहली बार एक कॉमन फ्रैंड की पार्टी में मिले जहां मिनिषा और रियान दोनों को एक दूसरे से पहली ही नज़र में प्यार हो गया।

फिल्मों के अलावा मिनिषा ‘बिग बॉस  सीज़न 8’ में भी रहीं उस दौरान जब आर्य बब्बर भी उनके साथ बिग बॉस में थे तब आर्य बब्बर को लेकर मिनिषा नें यह बात कही थी किसी राजनीतिक स्ट्रैटजी के चलते आर्य बब्बर बिग बॉस में आए हैं हालाकि बाद में मिनिषा और आर्य बब्बर के बीच यह विवाद सुलझ गया था।

दिल्ली युनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही मिनिषा नें मॉडलिंग में अपना करियर आज़माना शुरू कर दिया था और पढ़ाई के दौरान ही उन्होनें शैम्पू, कैडबरी कई कमर्शियल एड फिल्म कीं।

2005 में  फिल्मेकर सुजीत सरकार की फिल्म ‘यहां’ से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली मिनिषा का फिल्मी करियर कुछ खास नही रहा।

कैडबरी की शूटिंग के दौरान सुजीत ने उन्हें अपनी फिल्म ‘यहां’ के लिए मिनिषा को ऑफर दिया। मिनिषा हिमेश रेशमिया के म्यूज़िक एल्बम आपका सुरूर में भी नज़र आ चुकी हैं। हिंदी फिल्मों के अलावा मिनिषा नें कुछ चुनिंदा पंजाबी और कन्नड़ फिल्में भी कीं इसके अलावा मिनिषा कुछ टीवी शोज़ में दिखाई दे चुकी हैं जिनमें बिग बॉस के अलावा कॉमेडी नाइट्स बचाओ, और छूना है आसमान जैसे शोज़ शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button