Hindi

5 घंटे से सेल्फी के इंतजार में खड़ी फैन को सलमान ने किया इग्नोर !

बॉलीवुड के दबंग भाई जान अपने चाहने वालों के दिलों में बसते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग ऐसी है कि उनके दर्शन को लोग घंटों इंतजार में खड़े रहते हैं। सलमान भी अपने फैंस को कभी नाराज नहीं करने को लेकर जाने जाते हैं। तभी तो लोगों के दिल में उनकी खास जगह बनी हुई है।

लेकिन सोशल मीडिया पर ये खबर काफी वायरल हो रही है कि सलमान खान ने अपनी एक ऐसी फैन को नाराज कर दिया है जो पिछले 5 घंटे से अपने चहिते हीरो के साथ एक सेल्फी लेने को खड़ी थी। इतना ही नहीं वो बार-बार सलमान से ये गुहार लगाती रही कि ‘सर प्लीज एक सेल्फी, सिर्फ एक सेल्फी’ लेकिन सलमान खान ने उसकी बातों को अनसुना करते हुए वहां से निकलना ही सही समझा।

Salman Khan

हाल ही में सलमान खान की आने वाली फिल्म रेस 3 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनके प्रशंसकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। उनके प्रशंसक अपने पसंदीदा दबंग भाईजान यानि कि सलमान खान के इंतजार में घंटों खड़े रहे थे।

सलमान हमेशा ही अपने फैंस के लिए उदार रहते हैं और सच्चे दिल से खुशी-खुशी उनके साथ तस्वीरें खिजवाते हैं। उनका रवैया अपने फैंस के साथ काफी अच्छा होता है। सलमान अपने स्वभाव के लिए जाने जाते हैं कि वो कभी किसी का दिल नहीं दुखाते। तो दूसरी तरफ अपने मूडी स्वभाव के कारण भी काफी चर्चित रहते हैं।

Salman Khan

सलमान खान हमेशा ये कोशिश करते हैं कि वो अपने चाहने वालों को हमेशा खुश रख सकें। बावजूद इसके ये खबर सुर्खियों में बनी हुई है कि सलमान ने अपने उस फीमेल फैन का दिल दुखा दिया है जो सलमान के साथ एक सेल्फी के लिए 5 घंटे तक इंतजार में खड़ी रही। वो सलमान खान के साथ एक सेल्फी क्लिक करना चाहती थी लेकिन भाईजान ने अपने उस फैन को इग्नोर कर दिया और वहां से निकल लिए।

दरअसल फिल्म ‘रेस 3’ का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद प्रोड्यूसर रमेश तोरानी के घर एक पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें सलमान खान भी पहुंचे थे। उस पार्टी के बाद जब वो वापस आ रहे थे तो बाहर सलमान खान की वो फैन उनके साथ एक सेल्फी लेने के इंतजार में 5 घंटे से खड़ी थी। जैसे ही सलमान खान बाहर आए वो चिल्ला-चिल्लाकर बोलने लगी कि ‘सर एक सेल्फी’ लेकिन सलमान ने उसे इग्नोर कर दिया और वहां से निकल गए।

वैसे तो हर फैंस के साथ किसी भी सितारे के लिए सेल्फी निकालना संभव नहीं। हो सकता है कि सलमान खान ने कोई रिप्लाई किया भी हो लेकिन उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा हो ऐसी अटकलें लगाई जा रही है। अटकलें ये भी लगाई जा रही है कि हो सकता है कि वो लड़की नकली हो और सलमान के इमेज को बिगाड़ने के लिए इस तरह के खबरों को बढ़ावा दिया जा रहा हो।

खैर बात जो भी हो सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसका उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि सलमान खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है।

Show More

Related Articles

Back to top button