Hindi

5 स्टार होटल से भी ज्यादा खूबसूरत है अक्षय- ट्विंकल का ये घर देखें तस्वीरें

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं, तभी तो अक्की पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के तीनों खान आमिर सलमान और शाहरूख पर भी भारी पड़ते दिखे। अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा नें बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल रही।

वहीं अक्षय के पिछले 2 सालों के भीतर के रिकॉर्ड्स की बात करें तो अक्षय नें 2 साल के भीतर ही रूस्तम, हॉलीडे एयरलिफ्ट जैसी कई सुपर हिट फिल्में दीं जिसका नतीजा रहा की अक्षय का नाम भी उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गया जिनकी फिल्में 100 करोड़ की कमाई कर चुकीं हैं।

अपने इस चहिते सितारे की जिंदगी से जुड़ी बातें जानने के लिए अक्की के फैंस हमेशा ही बेताब रहते हैं क्या आप जानते हैं की मुंबई के  लोखंडवाला स्थित अपने जिस बंगले में अक्षय अपने परिवार के साथ रहते हैं वो किसी 5 सितारा होटेल से कम नही है ।

इस बात से हर कोई वाकिफ है की अक्षय अपने काम के साथ-साथ अपने परिवार और बच्चों के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं अक्षय 2 मंज़िला के इस बंगले में ग्राउंड फ्लोर पर किचन, डाइनिंग रूम और होम थियेटर सहित लिविंग रूम है। लिविंग रूम में अक्की की नन्हीं राजकुमारी नितारा अपना अधिकांश समय बिताती हैं।

ये है ट्वींकल का फेवरेट डाइनिंग टेबल

आपको बता दें की अक्षय के इस खूबसूरत घर को किसी इंटिरियर डिज़ाइनर ने नहीं बलकी अक्षय की लेडी लव और उनकी मल्टी टॉस्किंग वाइफ ट्विंकल नें खुद अपने हांथों से सजाया है।

अक्षय और ट्विंकल दोनों ही धार्मिक प्रवृति के हैं और भगवान में गहरी आस्था रखते हैं।

अक्षय और ट्विंकल के इस आशियाने के उपरी मंजिल में उनका बेडरूम, बाल्कनी, और ट्विंकल खन्ना का ऑफिस है ज्ञात हो की ट्विंकल भले ही फिल्मों में एक्टिंग से दूर हों लेकिन अपनी किताबों, अपने ट्वीट अपने नए प्रोडक्शन हॉउस को लेकर हमेशा ही मीडिया की चर्चा में बनी रहती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button