Hindi

48 साल की हो गई सलमान की यह अभिनेत्री, बढती उम्र के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही है

आपने सुना होगा की 30 के बाद महिलाओं की त्वचा पर झुरियां आ जाती है. पर आज हम कहेंगे की 48 के बाद तो महिलायें और भी खुबसुरत हो जाती है. जी हाँ हम सलमान खान की एक ऐसी हीरोइन के बारें में चर्चा कर रहे हैं , जो समय के साथ बहुत खुबसुरत होती जा रही है यकीं करना मुश्किल है पर सच तो यह ही है. कहते हैं की बुढापा किसी को भी नहीं छोड़ता है पर मैं कहूँगा की इस अभिनेत्री को अभी बुढापा आना बाकी है. क्योंकि 48 की उम्र में 18 साल की लग रही है तो यही कहना पड़ेगा की यह हमेशा जवां रहने वाली है.

भाग्यश्री – जी हाँ हम बात कर रहे हैं सलमान खान की अभिनेत्री भाग्यश्री की. भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरूआत सलमान खान एक साथ की थी. इनकी पहली फिल्म का नाम था ‘मैंने प्यार किया’. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के अनेक रिकार्ड तोड़े थे. उस जमाने की सबसे हिट फिल्म में इसकी गिनती आज भी होती है.

48 की उम्र में जवां नजर आती है – वैसे तो अनेक अभिनेत्रियाँ अधिक उम्र होने के बावजूद भी जवां नजर आती है पर वो अनेक तरह की डाईट यहाँ तक की अनेक सर्जरी करवाती है तब जाकर वो खुबसुरत नजर आती है. पर भाग्यश्री वो अभिनेत्री है जिसने अपने आप को किसी सर्जरी से फिट नही रखा है.

अपने आप को रखा है मेंटेन – भाग्यश्री से जब उनकी खूबसूरती का राज पूछा तो उन्होंने कहा की मैं बॉडी को मेंटेन रखती हूँ. मेने किसी ख़ास डाईट का साहरा नहीं लिया है. सिर्फ थोड़ी बहुत डाईट करती हूँ और वो सब खाती हूँ जो मेरा मन कहता है. हाँ सुबह रोजाना व्यायाम जरुर करती हूँ.

सलमान के साथ जुड़ा था नाम – वैसे तो सलमान खान के साथ काम करने वाली हर एक अभिनेत्री का नाम उनके साथ जुड़ता है. फिर यह कहां बचने वाली थी, इनका नाम भी सलमान खान के साथ जुड़ा है. खैर इन्होने बॉलीवुड की दुनिया में अच्छा मुकाम हासिल किया है.

हो रही है खूबसूरती की चर्चा – वैसे इन दिनों भाग्यश्री अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में आ चुकी है. भाग्यश्री की खूबसूरती उम्र के साथ बढती जा रही है इस बात में कोई शक नहीं है. आप यह तस्वीर देखकर अंदाजा लगा सकते हो की यह कितनी खुबसुरत है आज भी.

Show More

Related Articles

Back to top button