Hindi

42 की हुईं योगा गर्ल शिल्पा शेट्टी पति राज नें रोमांटिक अंदाज़ में किया बर्थ डे विश देखें तस्वीरें

बॉलीवुड में अपनी बलखाती कमर और जलबों से दर्शकों के दिलों में आज भी राज करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं शिल्पा काफी समय से भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन छोटे पर्दे पर लगातार अपनी बादशाहत बनाए हुए हैं । शिल्पा के बिज़नेसमैन पति राज कुंद्रा नें बेहद ही खास और रोमांटिक अंदाज़ में शिल्पा को जन्मदिन की बधाई दी ।

https://www.instagram.com/p/BVDNZJvAgp2/?taken-by=rajkundra9&hl=en

राज और शिल्पा बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक माने जाते हैं अक्सर सोशल इवेंट हो या कोई बॉलीवुड पार्टी या फिर फैंस के साथ आउटिंग राज अपनी लेडी को कंपनी देनें हमेशा ही उनके साथ होते हैं । राज नेेें बुद्धवार रात 12 बजते ही शिल्पा को विश किया और उनके लिए खास सरप्राइज़ पार्टी भी रखी है । राज नें अपनी लेडी लव को बर्थ डे विश किए जाने की फोटो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है इस तस्वीर के साथ राज नें बाकायदा कैप्शन भी दिया है । जिसमें राज नें लिखा है ड्रीम सिक्वेंस विथ माई ड्रीम कम ट्रू

https://www.instagram.com/p/BUzsdPLgVdo/?hl=en

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा हालही में शिल्पा के खास और करीबी दोस्त आर माधवन की बर्थडे पार्टी पर भी पहुंचे थे जहां दोनों फुल ऑन मस्ती के मूड़ में दिखाई दिए ।

ज्ञात हो की शिल्पा और राज की शादी साल 2009 में  हुई थी और दोनों का एक प्यारा सा बेटा विआन है । शिल्पा कुछ समय पहले ही सोनी टीवी के  किड्स डांस रियलिटी शो सुपर डंसर में बतौर जज नज़र आईं थीं फिलहाल शिल्पा अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिता रहीं हैं और किसी नए अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं ।

आप में से बहुत कम लोग हैं जो  ये जानते हैं की शिल्पा एक बेहतरीन एक्ट्रेस बिज़नेस वुमन के साथ-साथ एक बहुत अच्छी राइटर भी हैं शिल्पा साल 2014 में द ग्रेट इंडियन डाइट नाम की बुक भी लिख चुकी हैं । शिल्पा फिलहाल अपने नए यूट्यूब चैनल पर अपना पूरा ध्यान लगा रही हैं जिसमें उनके पति राज भी उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं । शिल्पा के जन्मदिन पार्टी की बात करें तो राज शिल्पा को उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट में एक रोमांटिक डिनर कराने वाले हैं ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button